रेलवे ने इस धार्मिक शहर के लिए चलाई स्पेशल ट्रेन, मिलेगा कन्फर्म टिकट
रेलवे ने यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए नांदेड से हज़रत निजामुद्दीन के बीच एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. ये ट्रेन कुल 22 फेरे लगाएगी. रेलवे नांदेड-हज़रत निजामुद्दीन के बीच चलाई गई ये स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 02485/02486 के तहत चलेगी.
रेलवे ने इस धार्मिक शहर के लिए चलाई स्पेशल ट्रेन (फाइल फाेटो)
रेलवे ने इस धार्मिक शहर के लिए चलाई स्पेशल ट्रेन (फाइल फाेटो)
रेलवे ने यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए नांदेड से हज़रत निजामुद्दीन के बीच एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. ये ट्रेन कुल 22 फेरे लगाएगी. रेलवे नांदेड-हज़रत निजामुद्दीन के बीच चलाई गई ये स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 02485/02486 के तहत चलेगी.
ये होगा इस ट्रेन का शिड्यूल
ट्रेन संख्या 02485 नांदेड-हज़रत निजामुद्दीन साप्ताहिक स्पेशल 16.01.2020 से 26.03.2020 तक नांदेड से हर गुरुवार को रात 11.00 बजे चलेगी. ये ट्रेन तीसरे दिन सुबह 02.10 बजे हज़रत निजामुद्दीन पहुँचेगी. वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 02486 हज़रत निजामुद्दीन-नांदेड साप्ताहिक 18.01.2020 से 28.03.2020 तक हज़रत निजामुद्दीन से हर शनिवार को सुबह 05.50 बजे चलेगी. ये ट्रेन अगले दिन सुबह 07.00 बजे नांदेड पहुँचेगी.
रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
नांदेड-हज़रत निजामुद्दीन-नांदेड साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 02485/02486 रास्ते में पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वासीम, अकोला, इटारसी, भोपाल, बीना ,झाँसी, और आगरा छावनी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी. इस ट्रेन में
2AC , एक 3AC, 7 स्लीपर क्लास के डिब्बे,6 जनरल डिब्बे लगाए जाएंगे. इस ट्रेन में दो ऐसे डिब्बे भी लगाए जाएंगे जिनमें जनरल सीटें और सामान रखने की जगह भी होगी.
मकर संक्रांति मेले के लिए रेलवे का खास इंतजाम
गोरखपुर स्थित बाबा गोरखनाथ मंदिर परिसर में लगने वाले 'मकर संक्रान्ति मेला-2020' को ध्यान में रखते हुए आसपास के इलाकों से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने इस साल पहली बार मंदिर परिसर में विशेष रेलवे टिकट बुकिंग काउण्टर (अनारक्षित) खोलने का ऐलान किया है. ये टिकट काउंटर 13 जनवरी 2020 से 16 जनवरी 2020 तक खोला जाएगा. इस खास सुविधा का फायदा उठाते हुए मेले में आए हुए श्रद्धालु मंदिर परिसर में ही अपने स्टेशनों का टिकट ले सकेंगे. टिकट लेने के बाद यात्री गोरखपुर रेलवे स्टेशन से सीधे अपनी ट्रेन पकड़कर यात्रा कर सकते है.
चलाई गईं स्पेशल ट्रेनें
मेले को ध्यान में रखते हएु गोरखपुर जंग्शन रेलवे स्टेशन से नियमित ट्रेनों के साथ ही यात्रियों की मांग को देखते हुए 13 जनवरी 2020 से 30 जनवरी 2020 तक एक जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है. एक ट्रेन को गोरखपुर-बढ़नी के बीच चलाया जा रहा है. वहीं दूसरी ट्रेन को नौतनवा-गोरखपुर के बीच चलाया जा रहा है. मेले के दौरान इन सभी मेला स्पेशल ट्रेनों का स्टॉपेज रूट पर पड़ने वाले सभी क्रासिंग स्टेशनों तथा हाल्ट स्टेशनों पर रहेगा.
TAGS:
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Mon, Jan 13, 2020
01:22 PM IST
01:22 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़