रेलवे ने किस रेलगाड़ी में बढ़ाया डिब्बा और कौन सी गाड़ी की रद्द, ये जानकारी है जरूरी
रेलवे जयपुर जाने वाले यात्रियों की भारी मांग को देखते हुए दिल्ली से जयपुर के बीच चलने वाली डबलडेकर रेलगाड़ी में तत्काल प्रभाव से एक डिब्बा बढ़ाने की घोषणा की है.
रेलवे ने जयपुर डबल डेकर में डिब्बा बढ़ाया (फाइल फोटो)
रेलवे ने जयपुर डबल डेकर में डिब्बा बढ़ाया (फाइल फोटो)
रेलवे जयपुर जाने वाले यात्रियों की भारी मांग को देखते हुए दिल्ली से जयपुर के बीच चलने वाली डबलडेकर रेलगाड़ी में तत्काल प्रभाव से एक डिब्बा बढ़ाने की घोषणा की है. वहीं वाराणसी में चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग के काम के चलते एक रेलगाड़ी को रद्द किया गया है. ये है इस संबंध में पूरी जानकारी.
जयपुर डबलडेकर में बढ़ा डिब्बा
रेलवे ने यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 12985/12986, दिल्ली सराय रोहिल्ला ये जयपुर के बीच चलने वाली डबल डेकर रेलगाड़ी की क्षमता को बढ़ाने का निर्णय लिया है. इस रेलगाड़ी में तत्काल प्रभाव से 30 नवम्बर तक जयपुर तथा दिल्ली सराय रोहिल्ला से चलने वाली इस गाड़ी में प्रथम श्रेणी वातानुकूलित कुर्सी यान का एक अतिरिक्त डिब्बा लगा दिया है. ये डिब्बा दोनों दिशाओं में लगाया जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मुजफ्फरपुर से मंडुआडीह एक्सप्रेस की गई रद्द
रेलवे की ओर से वाराणसी सिटी और वाराणसी स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का काम किया जा रहा है. इसके चलते वहां पर नॉन-इंटरलॉकिंग काम काम किया जा रहा है. ऐसे में रेलगाड़ियों के बेहतर परिचालन के लिए रेलवे ने मुजफ्फरपुर से मंडुआडीह के बीच चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 12537/12538 मुजफ्फरपुर-मंडुवाडीह-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस को 21 तथा 23 नवम्बर को रद्द रखने का निर्णय लिया है. जिन यात्रियों ने इस रेलगाड़ी में आरक्षण करा रखा है वो अपना टिकट रद्द करा कर पूरा रिफंड प्राप्त कर सकते हैं. इन गाड़ियों को रद्द किए जाने की जानकारी रेलवे स्टेशनों पर भी दी जा रही है.
12:08 PM IST