रेलवे ने सर्वोदय एक्सप्रेस की सेवाओं को इस स्टेशन तक बढ़ाने का निर्णय लिया
रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने गाड़ी संख्या 12473/12474 अहमदाबाद- श्रीमाता वैष्णों देवी कटडा-अहमदाबाद सर्वोदय एक्सप्रेस की सेवाओं को गांधीधाम रेलवे स्टेशन तक बढ़ाने का निर्णय लिया है.
रेलवे ने सर्वोदय एक्सप्रेस की सेवाओं को गांधीधाम तक बढ़ाया (फाइल फोटो)
रेलवे ने सर्वोदय एक्सप्रेस की सेवाओं को गांधीधाम तक बढ़ाया (फाइल फोटो)
रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने गाड़ी संख्या 12473/12474 अहमदाबाद- श्रीमाता वैष्णों देवी कटडा-अहमदाबाद सर्वोदय एक्सप्रेस की सेवाओं को गांधीधाम रेलवे स्टेशन तक बढ़ाने का निर्णय लिया है. अब श्री माता वैष्णों देवी कटडा-अहमदाबाद सर्वोदय एक्सप्रेस गांधीधाम तक जायेगी.
गांधीधाम तक चलेगी सर्वोदय एक्सप्रेस
यह रेलगाड़ी अहमदाबाद से दोपहर 02.35 बजे चल कर उसी दिन रात्रि 08.10 बजे गांधीधाम पहुँचेगी. वहीं अहमदाबाद से चल कर श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा तक जाने वाली सर्वोदय एक्सप्रेस अपनी यात्रा गांधीधाम से प्रारम्भ करेगी.
दोनो दिशाओं में इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
यह रेलगाड़ी गांधीधाम से सुबह 05.10 बजे चल कर उसी दिन दोपहर 11.10 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी. उसी दिन अहमदाबाद से यह रेलगाड़ी पूर्वाह्न 11.30 बजे प्रस्थान कर अपनी गंतव्य यात्रा पर जायेगी. विस्तार दिए गए मार्ग पर यह रेलगाड़ी वीरमगाम, ध्रांगध्रा और समाख्याली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रूकेगी.
TRENDING NOW
नहीं हुआ कोई परिवर्तन
रेलगाड़ी संख्या 12473/12474 अहमदाबाद - श्री माता वैष्णों देवी कटडा-अहमदाबाद सर्वोदय एक्सप्रेस के अहमदाबाद तथा श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा के बीच चलने के दिन /ठहराव/समय सारणी कोई परिवर्तन नहीं हुआ है.
01:20 PM IST