दिवाली- छठ पूजा के लिए रेलवे ने अभी से किया कंफर्म सीट का इंतजाम, इन रूट्स पर चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल
Diwali-Chhath Puja Special Train:आगामी त्योहारों के मौसम में रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए 154 अतिरिक्त सेवाओं के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.
Diwali-Chhath Puja Special Train: फेस्टिव सीजन ने देशभर में दस्तक दे दी है. वहीं, त्योहार के इस मौसम में यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने भी कमर कस ली है. आगामी त्योहारों के मौसम में उत्तर भारत की यात्रा करने वाले यात्रियों की भारी मांग को देखते हुए,रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए 154 अतिरिक्त सेवाओं के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. इन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग 13 सितंबर 2024 से irctc की वेबसाइट पर शुरू हो गई है.
सीएसएमटी-कोल्हापुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (ट्रेन संख्या 01417/01418)
ट्रेन संख्या 01417
प्रस्थान: सीएसएमटी – 00:20 (गुरुवार)
आगमन: कोल्हापुर – 13:30 (उसी दिन)
ट्रेन संख्या 01418
प्रस्थान: कोल्हापुर – 22:00 (बुधवार)
आगमन: सीएसएमटी – 13:30 (अगले दिन)
दोनों ट्रेनों का कंपोजीशन: 1 एसी 2-टियर, 3 एसी 3-टियर, 10 स्लीपर क्लास, 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी, और 2 द्वितीय श्रेणी लगेज एवं ब्रेक वैन.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दोनों तरफ स्टॉपेज: दादर,कल्याण,पुणे,सतारा, कराड,सांगली,मिरज
सीएसएमटी-लातूर साप्ताहिक स्पेशल (ट्रेन संख्या 01105/01106)
ट्रेन संख्या 01105 प्रस्थान: सीएसएमटी – 00:30 (शुक्रवार)
आगमन: लातूर – 11:40 (उसी दिन)
ट्रेन संख्या 01106 प्रस्थान: लातूर – 16:30 (शुक्रवार)
आगमन: सीएसएमटी – 04:10 (अगले दिन)
कंपोजीशन: 1 एसी 2-टियर, 3 एसी 3-टियर, 10 स्लीपर क्लास, 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी, और 2 द्वितीय श्रेणी लगेज एवं ब्रेक वैन।
दोनों तरफ स्टॉपेज: दादर, ठाणे,कल्याण,पुणे, दौंड, कुर्डुवाड़ी, बार्शी, उस्मानाबाद.
सीएसएमटी-अगरतला साप्ताहिक स्पेशल (ट्रेन संख्या 01065/01066)
ट्रेन संख्या 01065 प्रस्थान: सीएसएमटी – 11:05 (गुरुवार)
आगमन: अगरतला: 01:10 (रविवार)
ट्रेन संख्या 01066 प्रस्थान: अगरतला – 15:10 (रविवार)
आगमन: सीएसएमटी – 03:50 (बुधवार)
कंपोजीशन: 1 एसी 2-टियर, 3 एसी 3-टियर, 10 स्लीपर क्लास, 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी, और 2 द्वितीय श्रेणी लगेज एवं ब्रेक वैन.
दोनों तरफ स्टॉपेज: ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, जलगांव, भुसावल,नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, राउरकेला, हावड़ा, न्यू जलपाईगुड़ी, गुवाहाटी, लामडिंग, बादरपुर, धर्मनगर.
एलटीटी-नागपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (ट्रेन संख्या 02139/02140)
ट्रेन संख्या 02139 प्रस्थान: एलटीटी – 00:25 (गुरुवार)
आगमन: नागपुर – 15:30 (उसी दिन)
ट्रेन संख्या 02140 प्रस्थान: नागपुर – 13:30 (शुक्रवार)
आगमन: एलटीटी – 04:10 (अगले दिन)
कंपोजीशन: 1 एसी 2-टियर, 3 एसी 3-टियर, 10 स्लीपर क्लास, 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी, और 2 द्वितीय श्रेणी लगेज एवं ब्रेक वैन.
दोनों तरफ स्टॉपेज: ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, अमरावती
एलटीटी-करिमनगर साप्ताहिक स्पेशल (ट्रेन संख्या 01067/01068)
ट्रेन संख्या 01067 प्रस्थान: एलटीटी – 15:30 (मंगलवार)
आगमन: करिमनगर – 08:30 (अगले दिन)
ट्रेन संख्या 01068 प्रस्थान: करिमनगर – 19:05 (बुधवार)
आगमन: एलटीटी – 13:40 (अगले दिन)
कंपोजीशन: 1 एसी 2-टियर, 3 एसी 3-टियर, 10 स्लीपर क्लास, 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी, और 2 द्वितीय श्रेणी लगेज एवं ब्रेक वैन.
दोनों तरफ स्टॉपेज: ठाणे, पुणे,दौंड, सोलापुर, कुरनूल टाउन, सिकंदराबाद.
एलटीटी-सावंतवाड़ी रोड साप्ताहिक स्पेशल (ट्रेन संख्या 01179/01180)
ट्रेन संख्या 01179 प्रस्थान: एलटीटी – 08:20 (शुक्रवार)
आगमन: सावंतवाड़ी रोड – 21:00 (उसी दिन)
ट्रेन संख्या 01180 प्रस्थान: सावंतवाड़ी रोड – 22:20 (शुक्रवार)
आगमन: एलटीटी – 10:40 (अगले दिन)
कंपोजीशन: 1 एसी 2-टियर,3 एसी 3-टियर, 10 स्लीपर क्लास, 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 द्वितीय श्रेणी लगेज एवं ब्रेक वैन.
दोनों तरफ स्टॉपेज: ठाणे, पनवेल, रत्नागिरी, कुडाल.
एलटीटी-कोचुवेली साप्ताहिक विशेष ट्रेन (01463/01464)
ट्रेन संख्या 01463 प्रस्थान: एलटीटी मुंबई से 16:00 बजे (प्रत्येक गुरुवार) 24.10.2024 से 14.11.2024 तक
आगमन: कोचुवेली अगले दिन 20:45 बजे.
ट्रेन संख्या 01464 प्रस्थान: कोचुवेली से 16:20 बजे (प्रत्येक शनिवार) 26.10.2024 से 16.11.2024 तक
आगमन: एलटीटी मुंबई अगले दिन 21:50 बजे
ठहराव: ठाणे, पनवेल, रोहा, चिपलून, रत्नागिरी, कणकवली, सिंधुदुर्ग, सावंतवाड़ी रोड, मडगाँव, कारवार, कुमटा, कुंडापुरा, उडुपी, मंगलुरु जंक्शन, कासरगोड, कन्नूर, कोझीकोड, तिरूर, शोरानूर, त्रिसूर, एर्नाकुलम टाउन, कोट्टायम, तिरुवल्ला, चेंगन्नूर, कायनकुलम, और कोल्लम जंक्शन.
कंपोजीशन: 2 एसी-II टियर, 6 एसी-III टियर, 8 स्लीपर क्लास, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी, जिसमें 1 गार्ड ब्रेक वैन और 1 जनरेटर कार.
पनवेल-सावंतवाड़ी रोड साप्ताहिक विशेष (01177/01178)
ट्रेन संख्या 01177 प्रस्थान: पनवेल से 09:40 बजे (प्रत्येक बुधवार) 23.10.2024 से 13.11.2024 तक
आगमन: सावंतवाड़ी रोड 20:05 बजे उसी दिन
ट्रेन संख्या 01178 प्रस्थान: सावंतवाड़ी रोड से 23:25 बजे (प्रत्येक मंगलवार) 22.10.2024 से 12.11.2024 तक
आगमन: पनवेल अगले दिन 08:40 बजे
ठहराव: रोहा, खेड़, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, और कुडाल.
कंपोजीशन: 3 एसी-II टियर, 15 एसी-III टियर, 1 गार्ड ब्रेक वैन और 1 जनरेटर कार.
पुणे-सावंतवाड़ी रोड साप्ताहिक विशेष (01175/01176)
ट्रेन संख्या 01175 प्रस्थान: पुणे से 09:35 बजे (प्रत्येक मंगलवार) 22.10.2024 से 12.11.2024 तक
आगमन: सावंतवाड़ी रोड 22:30 बजे उसी दिन.
ट्रेन संख्या 01176 प्रस्थान: सावंतवाड़ी रोड से 23:25 बजे (प्रत्येक बुधवार) 23.10.2024 से 12.11.2024 तक
आगमन: पुणे अगले दिन 12:15 बजे.
ठहराव: लोनावाला, कल्याण, पनवेल, रोहा, खेड़, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, और कुडाल.
कंपोजीशन: 3 एसी-II टियर, 15 एसी-III टियर, 1 गार्ड ब्रेक वैन और 1 जनरेटर कार.
नागपुर-पुणे साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष (01209/01210)
ट्रेन संख्या 01209 प्रस्थान: नागपुर से 19:40 बजे (प्रत्येक शनिवार) 26.10.2024 से 09.11.2024 तक
आगमन: पुणे अगले दिन 11:25 बजे
ट्रेन संख्या 01210 प्रस्थान: पुणे से 15:50 बजे (प्रत्येक रविवार) 27.10.2024 से 10.11.2024 तक
आगमन: नागपुर अगले दिन 06:30 बजे
ठहराव: वर्धा, धामनगांव, बडनेरा, अकोला, शेगाँव, मलकापुर, भुसावल, मनमाड़, कोपरगाँव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड कॉर्ड लाइन, और उरुली.
कंपोजीशन: 2 एसी-III टियर, 8 स्लीपर क्लास, और 8 सामान्य द्वितीय श्रेणी, जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन.
नागपुर-समस्तीपुर साप्ताहिक विशेष (01207/01208)
ट्रेन संख्या 01207 प्रस्थान: नागपुर से 10:40 बजे (प्रत्येक बुधवार) 30.10.2024 से 13.11.2024 तक
आगमन: समस्तीपुर अगले दिन 21:30 बजे
ट्रेन संख्या 01208 प्रस्थान: समस्तीपुर से 23:45 बजे (प्रत्येक गुरुवार) 31.10.2024 से 14.11.2024 तक
आगमन: नागपुर तीसरे दिन 07:00 बजे
ठहराव: बैतूल, इटारसी, भोपाल, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, और मुजफ्फरपुर.
कंपोजीशन: 2 एसी-III टियर, 8 स्लीपर क्लास, और 8 सामान्य द्वितीय श्रेणी, जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन।
पुणे– हजरत निज़ामुद्दीन साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष (01491/01492)
गाड़ी संख्या 01491
पुणे से प्रस्थान: हर शुक्रवार 17:30 बजे (25.10.2024 से 01.11.2024 तक)
हजरत निजामुद्दीन आगमन: अगले दिन 19:00 बजे
गाड़ी संख्या 01492
हजरत निज़ामुद्दीन से प्रस्थान: हर शनिवार 22:30 बजे (26.10.2024 से 02.11.2024 तक)
पुणे आगमन: अगले दिन 22:30 बजे
स्टेशनों पर ठहराव: लोनावला, कल्याण, वसई रोड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, भवानी मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर और मथुरा जंक्शन.
संरचना: 1 AC-II टियर,4 AC-III टियर, 11 स्लीपर क्लास, 6 जनरल सेकेंड क्लास, 2 गार्ड्स ब्रेक वैन
पुणे-दानापुर दैनिक विशेष (01205/01206)
गाड़ी संख्या 01205
पुणे से प्रस्थान: हर दिन 15:30 बजे (25.10.2024 से 07.11.2024 तक)
दानापुर आगमन: अगले दिन 02:00 बजे
गाड़ी संख्या 01206
दानापुर से प्रस्थान: हर दिन 05:30 बजे (27.10.2024 से 09.11.2024 तक)
पुणे आगमन: अगले दिन 18:15 बजे
स्टेशनों पर ठहराव: दौंड चॉर्ड लाइन, अहमदनगर, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा
संरचना: 2 AC-III टियर, 8 स्लीपर क्लास, 8 सेकेंड क्लास, 2 गार्ड्स ब्रेक वैन.
पुणे – गोरखपुर दैनिक विशेष (01415/01416)
गाड़ी संख्या 01415
पुणे से प्रस्थान: हर दिन 06:50 बजे (22.10.2024 से 11.11.2024 तक)
गोरखपुर आगमन: अगले दिन 16:00 बजे
गाड़ी संख्या 01416
गोरखपुर से प्रस्थान: हर दिन 17:30 बजे (23.10.2024 से 12.11.2024 तक)
पुणे आगमन: तीसरे दिन 03:15 बजे
स्टेशनों पर ठहराव: दौंड चॉर्ड लाइन, अहमदनगर, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा और बस्ती
संरचना: 2 AC-III टियर, 8 स्लीपर क्लास, 8 सेकेंड क्लास, 2 गार्ड्स ब्रेक वैन
पुणे – जोधपुर साप्ताहिक विशेष (01409/01410)
गाड़ी संख्या 01409
पुणे से प्रस्थान: हर सोमवार 19:30 बजे (28.10.2024 से 04.11.2024 तक)
जोधपुर आगमन: अगले दिन 17:15 बजे
गाड़ी संख्या 01410
जोधपुर से प्रस्थान: हर मंगलवार 22:00 बजे (29.10.2024 से 05.11.2024 तक)
पुणे आगमन: अगले दिन 23:30 बजे
स्टेशनों पर ठहराव: लोनावला, कल्याण, वसई रोड, पालघर, वापी, वलसाड, नवसारी, सूरत, अंकलेश्वर, वडोदरा, आनंद, अहमदाबाद, मेहसाणा, आबू रोड, फलना, मारवाड़ जंक्शन और पाली मारवाड़
संरचना: 2 AC-III टियर, 8 स्लीपर क्लास,8 सेकेंड क्लास, 2 गार्ड्स ब्रेक वैन.
पुणे – दाहर का बालाजी साप्ताहिक विशेष (01433/01434)
गाड़ी संख्या 01433
पुणे से प्रस्थान: हर बुधवार 09:45 बजे (30.10.2024 से 06.11.2024 तक)
दाहर का बालाजी आगमन: अगले दिन 08:40 बजे
गाड़ी संख्या 01434
दाहर का बालाजी से प्रस्थान: हर गुरुवार 10:30 बजे (31.10.2024 से 07.11.2024 तक)
पुणे आगमन: अगले दिन 09:30 बजे
स्टेशनों पर ठहराव: लोनावला, कल्याण, वसई रोड, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, अंकलेश्वर, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा और जयपुर
संरचना: 1 AC प्रथम श्रेणी,1 AC-II टियर,2 AC-III टियर, 5 स्लीपर क्लास, 7 सेकेंड क्लास, 2 गार्ड्स ब्रेक वैन.
01:36 PM IST