रेलवे के लिया ब्लॉक, पूर्वी उत्तर प्रदेश व बिहार जाने वाली कई गाड़ियां प्रभावित
रेलवे के आधारभूत ढाँचे को मजबूत करने के लिए, उत्तर रेलवे की ओर से लखनऊ मंडल में ब्लॉक लिया गया है. इसके तहत परसीपुर व भदोई तथा जंघई व वाराणसी स्टेशनों के बीच रेल लाइन की डबलिंग का काम किया जाना है.
रेलवे ने लखनऊ मंडल में लिया ब्लॉक, कई रेलगाड़ियां प्रभावित (फाइल फोटो)
रेलवे ने लखनऊ मंडल में लिया ब्लॉक, कई रेलगाड़ियां प्रभावित (फाइल फोटो)
रेलवे के आधारभूत ढाँचे को मजबूत करने के लिए, उत्तर रेलवे की ओर से लखनऊ मंडल में ब्लॉक लिया गया है. इसके तहत परसीपुर व भदोई तथा जंघई व वाराणसी स्टेशनों के बीच रेल लाइन की डबलिंग का काम किया जाना है. इसके चलते इस रूट पर रेलगाड़ियों का परिचालन बाधित रहेगा. इस काम के चलते एक दर्जन से अधिक रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी.
ये रेलगाड़ियां रहेंगी रद्द
रेलवे की ओर से वाराणसी से लखनऊ के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को 07 दिसम्बर को रद्द रखने का निर्णय लिया गया है. वहीं वाराणसी-लखनऊ पैसेंजर भी इस दिन रद्द रहेगी. लखनऊ-वाराणसी पैसेंजर को 06 दिसम्बर को रद्द किया गया है. प्रतापगढ से वाराणसी के बीच चलने वाली पैसेंजर रेलगाड़ी 07 दिसम्बर को को रदद रहेगी. गाजीपुर से प्रयाग के बीच चलने वाली डीईएमयू रेलगाड़ी भी 7 दिसम्बर को रद्द रहेगी.
इन गाड़ियों के मार्ग में किया गया परिवर्तन
रेलवे ने 06 दिसम्बर को ग्वालियर से खजुराहो होते हुए वाराणसी के बीच चलने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस को इलाहाबाद- मंडुआडीह - वाराणसी हो कर चलाने का निर्णय लिया है. वहीं 07 दिसम्बर को वाराणसी से देहरादून के बीच चलने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी को वाराणसी-जाफराबाद-फैजाबाद होकर चलाए जाने की घोषणा की गई है. 06 दिसम्बर को हावड़ा-अमृतसर मेल को वाराणसी-जाफराबाद-सुलतानपुर-लखनऊ होकर चलाया जायेगा. 06 दिसम्बर को ही लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस को इलाहाबाद-इलाहाबाद सिटी मंडुआडिह -वाराणसी होकर चलाया जायेगा. 07 दिसम्बर को गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस को वाराणसी-मंडुआडिह -इलाहाबाद सिटी-इलाहाबाद होकर चलाया जाएगा.
TRENDING NOW
रेलगाड़ी को अस्थायी ठहराव
रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने गया-नई दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस को 07 दिसम्बर से अगले 06 महीने के लिए प्रयोगात्मक अवधि के लिए भरवारी स्टेशन पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय किया है. यह गाड़ी गया से चलने पर रात्रि 08.25 बजे 2 मिनट के लिए भरवारी रेलवे स्टेशन पर रुकेगी वहीं इसकी वापसी सेवा नई दिल्ली से चलने पर 07.12 बजे 1 मिनट के लिए भरवारी स्टेशन पर ठहरेगी.
01:07 PM IST