रेलवे ने शुरू किया ये अनोखा संग्रहालय, मिलेगी रेलवे की ढेरों जानकारियां
Western Railway ने गुजरात के भावनगर में एक रेलवे हेरिटेज संग्रहालय का निर्माण किया है. इस संग्रहालय में 300 से भी अधिक एन्टिक वस्तुओं को प्रदर्शनी के लिए रखा जाएगा.
रेलवे ने गुजरात के भावनगर में संग्रहालय शुरू किया (फाइल फोटो)
रेलवे ने गुजरात के भावनगर में संग्रहालय शुरू किया (फाइल फोटो)
Western Railway ने गुजरात के भावनगर में एक रेलवे हेरिटेज संग्रहालय का निर्माण किया है. इस संग्रहालय में 300 से भी अधिक एन्टिक वस्तुओं को प्रदर्शनी के लिए रखा जाएगा. इस संग्रहालय में रखी गई वस्तुओं के जरिए 100 साल पहले रेलवे किस तरह से रेलगाड़ियों का संचालन करता था इसकी जानकारी दी गई है. गौरतलब है कि पश्चिम रेलवे की ओर से विकसित किया गया यह संग्रहालय गुजरात का सबसे बड़ा रेलवे हरिटेज संग्रहालय है. यह संग्रहालय सुबह 10 से शाम छह बजे तक आम जनता के लिए खुला रहेगा.
महाप्रबंधक ने किया संग्रहालय का उद्घाटन
पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार राजकोट, अहमदाबाद, वडोदरा, सहित कई अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी रेलवे की हैरिटेल गैलरी का निर्माण किया जा रहा है. पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक एके गुप्ता की ओर से इस संग्रहालय का उद्घाटन किया गया.
यहां दिखेंगी कई ऐतिहासिक चीजें
आजादी के पहले गोंडल, भावनगर, पोरबंदर स्टेट की अलग- अलग रेलवे थी. इन सभी रेलवे की ऐतिहासिक विरासतों को इस संग्रहालय में रखा गया है. संग्रहालय की इमारत को भी हेरीटेज लुक देने का प्रयास किया गया है. संग्रहालय में 100 वर्ष पूर्व के नैरोगेज डीजल हाइड्रोलिक इंजन, नैरोगेज स्टीमइंजन, मीटर गेज क्रेन सहित हेरीटेज मशीनरें एवं उपकरण रखे गए हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पुराने जमाने के सिग्रनलिंग सिस्टम के बारे में भी बताया जाएगा
पुराने समय में रेलगाड़ियों को चलाने के लिए किस प्रकार के सिग्नल एवं टेलीकॉम सिस्टम था, इसके बारे में भी यहां पर बताया गया है. इस संग्रहालय में बेहद पुराने उपकरण जैसे सेमा फोर मिकेनिकल सिगनल आर्म तथा मोर्स टेलीग्राफिक्स उपकरण स्टेशन मास्टर का ब्लॉक उपकरण, 100 साल पुराने स्टेशन बिल्डिंग का ड्राइंग प्लान, ड्राइवर को टोकन का आदान- प्रदान का सिस्टम मुख्य आकर्षण है.
04:50 PM IST