ट्रेन में खाली सीटों की जानकारी के लिए नहीं लगाने होंगे टीटीई के चक्कर, उपलब्ध हुई ये सुविधा
रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब आपको रेलगाड़ी में खाली सीट की जानकारी के लिए टीटी के चक्कर नहीं लगाने होंगे. आप चार्ट बनने के बाद ऑनलाइन गाड़ी का चार्ट देख कर यह जान सकेंगे की गाड़ी में जगह है कि नहीं. रेलवे ने इस सुविधा को शुरू करने की घोषणा की है.
रेल यात्री ऑनलाइन रेलगाड़ियों में खाली सीटों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे (फाइल फोटो)
रेल यात्री ऑनलाइन रेलगाड़ियों में खाली सीटों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे (फाइल फोटो)
रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब आपको रेलगाड़ी में खाली सीट की जानकारी के लिए टीटी के चक्कर नहीं लगाने होंगे. आप चार्ट बनने के बाद ऑनलाइन गाड़ी का चार्ट देख कर यह जान सकेंगे की गाड़ी में जगह है कि नहीं. रेलवे ने इस सुविधा को शुरू करने की घोषणा की है.
बुक करा सकेंगे ट्रेन में खाली सीट
रेल यात्री गाड़ी में खासी सीट मौजूद होने पर करेंट काउंटर या टीटीई के माध्यम से इन सीटों की बुकिंग करा सकेंगे. यात्रियों को चार्ट देखने की यह सुविधा वेब व मोबाइल दोनों पर उपलब्ध होगी. यात्री IRCTC की वेबसाइट के जरिए खाली सीटों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
खाली सीटों की उपलब्ध होगी जानकारी
रेलवे की उपलब्ध कराई जा रही सुविधा के तहत ट्रेन चलने के एक घंटे पहले बनने वाले फस्ट चार्ट में यात्रियों को हर कोच में उपलब्ध खाली सीटों की जानकारी उपलब्ध होगी. यात्रियों को क्लास और कोच वाइस सीटों की जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी. वहीं गाड़ी चलने के आधे घंटे पहले बनने वाले चार्ट में यात्रियों को सिर्फ ट्रेन में खाली सीटों की जानकारी उपब्लध करायी जाएगी. इन आरक्षण चार्टों को रास्ते भर अपडेट किया जाएगा.
TRENDING NOW
ऐसे चेक करें ट्रेन में मौजूद खाली सीट
सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट www.irctc.co.in पर लागइन करना होगा
यहां पर आपको चार्ट/वैकेंसी नाम से नया विकल्प मिलेगा
इस विकल्प पर क्लक करने बाद आपको यात्रा से संबंधित जानकारी जैसे ट्रेन नम्बर, जर्नी डेट, बोर्डिंग स्टेशन डालना होगा
ये जानकारी डालने के बाद आपको क्लस और कोच वाइस ट्रेन में उपलब्ध सीटों की जानकारी उपलब्ध हो जाएगी
03:33 PM IST