प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई रेल प्रोजेक्टों का किया शिलान्यास, आसान होगी रेल यात्रा
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से सौराष्ट्र की कनेक्टिविटी को बढ़ाते हुए जामनगर - बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस का शुभारंभ किया। हमसफर ट्रेन कई आधुनिक और आरामदायक यात्री सुविधाओं से लैस है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जामनगर में राजकोट - कानालुस डब्लिंग प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जामनगर में राजकोट - कानालुस डब्लिंग प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से सौराष्ट्र की कनेक्टिविटी को बढ़ाते हुए जामनगर - बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस का शुभारंभ किया। हमसफर ट्रेन कई आधुनिक और आरामदायक यात्री सुविधाओं से लैस है.
राजकोट - कानालुस रेल खंड के दोहरीकरण की आधारशिला रखी
रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को गुजरात में और सुदृढ करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुजरात के रेल यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया. उन्होंने राजकोट - कानालुस रेल खंड के दोहरीकरण परियोजना की आधारशीला रखी. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि रेलवे ने परियोजनाओं को पूरा करने के लिए जिस गति और कार्यक्षमता का परिचय दिया है, वह प्रशंसनीय है. प्रधानमंत्री ने राजकोट - कानालुस रेल खंड के दोहरीकरण का शिलान्यास करते हुए रेलवे के कार्य को सराहा.
Prime Minister Shri Narendra Modi laid the foundation stone of Rajkot - Kanalaus Doubling Project at Jamnagar today, giving boost to the rail infrastructure & connectivity. @wrdrmrjt @PiyushGoyalOffc pic.twitter.com/DAod9520dw
— Western Railway (@WesternRly) March 4, 2019
हमसफर रेलगाड़ी से मिलेगा लाभ
रेलगाड़ी पश्चिम रेलवे की ओर से जामनगर से बांद्रा के बीच चलाई जा रही हमसफर रेलगाड़ी से स्वराष्ट्र के लोगों को काफी सहूलियत होगी. विशेष तौर पर गुजरात स्थित द्वारका धूमने जाने वाले पर्यटकों को इस गाड़ी के चलने से काफी सहूलियत होगी.
TRENDING NOW
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से सौराष्ट्र की कनेक्टिविटी को बढ़ाते हुए जामनगर - बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस का शुभारंभ किया। हमसफर ट्रेन कई आधुनिक और आरामदायक यात्री सुविधाओं से लैस है। pic.twitter.com/sqbwAO67gQ
— Western Railway (@WesternRly) March 4, 2019
सामान्य दिनों में यह होगा शिड्यूल
यह हमसफर रेलगाड़ी सामान्य दिनों में हर सोमवार, बुधवार व शनिवार को रात 11.55 बजे बांद्रा टर्मिनस से चलेगी. अगले दिन दोपहर लगभग 2.35 बजे यह गाड़ी जामनगर पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी जामनगर से हर मंगलवार, गुरुवार व रविवार को रात 8.00 बजे चलेगी. अगले दिन सुबह 10.20 बजे यह गाड़ी बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. इस गाड़ी की सामान्य सेवाएं बांद्रा टर्मिनस से 06 मार्च व जामनगर से 07 मार्च से शुरू होंगी.
रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ये ट्रेन
बांद्रा - जामनगर हमसफर एक्सप्रेस रास्ते में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, आनंद, अहमदाबाद, विरमगम, सुरेंद्रनगर, राजकोट व हापा रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
04:57 PM IST