PNR लिंक करा कर हो जाएं निश्चिंत, ट्रेन छूटी तो मिलेगा पूरा रिफंड
भारतीय रेलवे (Indian Railways) का उपक्रम The Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) यात्रियों को कई सारी सुविधाएं देता है. IRCTC की ओर से शुरू की गई PNR लिंकिंग यात्रियों के लिए बेहद उपयोगी है.
IRCTC की इस सुविधा से यात्रा होगी और आसान (फाइल फोटो)
IRCTC की इस सुविधा से यात्रा होगी और आसान (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे (Indian Railways) का उपक्रम The Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) यात्रियों को कई सारी सुविधाएं देता है. IRCTC की ओर से शुरू की गई PNR लिंकिंग यात्रियों के लिए बेहद उपयोगी है. आइये जानते हैं इस सुविधा के बारे में.
इस वजह से लिंक किया जाता है PNR
अगर आप किसी ऐसी जगह की यात्रा कर रहे हैं जहां के लिए आपको सीधी ट्रेन नहीं नहीं मिल रही है तो आप कनेक्टिंग ट्रेनों के जरिए यात्रा करते हैं. मतलब एक ट्रेन से एक स्टेशन तक जाते हैं और वहां से आगे की यात्रा के लिए ट्रेन पकड़ते हैं. ऐसे में अगर आपकी पहली ट्रेन लेट हो जाए तो आपकी दूसरी ट्रेन छूट जाती है. नई व्यवस्थाओं के तहत कनफर्म टिकट होने पर अगर आपकी ट्रेन छूट जाए तो आपको रिफंड नहीं मिलता. ऐसे में IRCTC की PNR linking की सुविधा आपके काफी काम आएगी.
PNR लिंक कराने पर ये मिलेगा फायदा
आप अगर कनेक्ट्रिन ट्रेन के जरिए यात्रा करने जा रहे हैं तो आप अपनी यात्रा के लिए अपनी दोनों ट्रेनों के टिकट का PNR लिंक करा लें. PNR लिंक करा लेने पर अगर आपकी अगली ट्रेन छूट भी जाती है तो आप टिकट कैंसिल करा कर रिफंड ले सकते हैं.
ऐसे लिंक करें अपना PNR
- IRCTC की मोबाइल ऐप या वेबसाइट के जरिए जब आप टिकट बुक करेंगे तो आपको "connecting journey booking" का ऑप्शन मिलेगा.
- "connecting journey booking" का विकल्प चुनने के बाद आप चेक करें की आपको जहां जाना है वहां कौन- कौन सी ट्रेन जाती है.
- अपनी पसंद की ट्रेन में सीट की उपलब्धता देख कर ट्रेनें चुनें
- ध्यान रहे दो PNR लिंक करने के लिए दोनों टिकट एक ही ID से बुक होने अनिवार्य है.
- ट्रेन चुनने के बादे आप "Book Now" विकल्प पर क्लिक करें, इसके बाद आपको connecting PNR नम्बर का विकल्प मिलेगा इस पर क्लिक करें.
- आपके दोनों पीएनआर लिंक हो जाएंगे. इसका कनफर्मेशन आपको भेज दिया जाएगा.
इन बातों का रहे ध्यान
- जिन दो ट्रेनों के PNR आप लिंक करना चाहते हैं उन दोनों के बीच पांच घंटे से अधिक का गैप नहीं होना चाहिए.
- सिर्फ कनफर्म या RAC टिकट को ही लिंक किया जा सकता है.
- अगर दोनों ट्रेनों मे से एक ट्रेन कैंसिल हो जाती है तो अपने आप आपका पीएनआर डी लिंक हो जाएगा.
- एक बार PNR लिंक होने के बाद इसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है.
- ध्यान रहे जिन दो PNR को लिंक किया जा रहा है उनकी डीटेल एक होनी चाहिए.
TAGS:
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Wed, Nov 20, 2019
04:47 PM IST
04:47 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़