ट्रेन में खाली सीट के लिए नहीं लगाने होंगे टीटीई के चक्कर, शुरू हुई ये सुविधा
Written By: विवेक तिवारी
Wed, Mar 06, 2019 04:34 PM IST
रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब आपको रेलगाड़ी में खाली सीट की जानकारी के लिए टीटीई के चक्कर नहीं लगाने होंगे. आप चार्ट बनने के बाद ऑनलाइन गाड़ी का चार्ट देख कर यह जान सकेंगे की गाड़ी में जगह है कि नहीं. रेलवे ने इस सुविधा को शुरू करने की घोषणा की है. रेल यात्री गाड़ी में खाली सीट मौजूद होने पर करेंट काउंटर या टीटीई के माध्यम से इन सीटों की बुकिंग करा सकेंगे. यात्रियों को चार्ट देखने की यह सुविधा वेब व मोबाइल दोनों पर उपलब्ध होगी. यात्री IRCTC की वेबसाइट के जरिए खाली सीटों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
1/4
हर कोच में खाली सीट की जानकारी मिलेगी
2/4
पूरे रास्ते उपलब्ध होगी खाली सीटों की जानकारी
TRENDING NOW
3/4
बुक करा सकेंगे ट्रेन में खाली सीट
4/4