IRCTC की चेतावनी! टिकट कैंसिल कराने में भूलकर भी न करें ये गलती, खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Mar 04, 2020 01:26 PM IST
अगर आप अपना टिकट कैंसिल कराने जा रहे हैं तो सावधान हो जाएं क्योंकि अब टिकट कैंसिल कराने पर भी आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है. साइबर क्राइम के चलते ऑनलाइन फ्रॉड बढ़ते जा रहे हैं. आईआरसीटीसी ने हाल ही में यात्रियों को ऑनलाइन फ्रॉड से बचने का अलर्ट जारी किया है. IRCTC ने बताया है कि हमारी ओर से कभी भी फोन या मैसेज पर किसी भी तरह की व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती है.
1/5
IRCTC ने किया ट्वीट
IRCTC ने ट्वीट करते हुए बताया कि यूजर अपनी पर्सनल डिटेल किसी के साथ भी शेयर न करें. आप अपना फोन नंबर और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को भी किसी के साथ शेयर न करें. इंडियन रेलवे और आईआरसीटीसी सिर्फ ऑफिशियल लिंक पर ही आपकी डिटेल मांगते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी रिफंड प्रोसेस के लिए किसी भी ग्राहक को ऐसे मैसेज नहीं करता है.
2/5
हो सकते हैं फ्रॉड के शिकार
TRENDING NOW
3/5
खाली हो सकता है खाता
4/5
कैंसिंल कराते वक्त रहें सावधान
अगर आप इस तरह के फ्रॉड से बचना चाहते हैं तो आपको कुछ सावधानियां बरतनी होंगे- रेलवे का टिकट कैंसिल करने के बाद में रिफंड प्रोसेस पूरी तरह से ऑटोमेटिक होता है. इसके अलावा रिफंड की राशि अपने आप आपके खाते में आ जाएगी. इसके लिए रेलवे आपके आपकी बैंक डिटेल या क्रेडिट कार्ड नंबर नहीं मंगता है और न ही आपसे सीवीवी नंबर मांगा जाता है.
5/5