- ₹3000 के SIP से मिलेगा 'छप्परफाड़' रिटर्न या ₹3 लाख का Lumpsum बनाएगा 'धनवान', 30 साल बाद कहां बनेगा ज्यादा पैसा?
- बुढ़ापा होगा टेंशन-फ्री, हर महीने ₹20,500 की इनकम पक्की, जानें इस सरकारी स्कीम के 5 बेमिसाल फायदे
- शायद आधा देश ना जानता हो SIP का 'धनवान' बनाने वाला 17x15x15 फॉर्मूला,समझ गए तो रिटारयमेंट के बहुत पहले ही बना लेंगे ₹1 करोड़ का फंड!
- सालभर में 45% तक की रिटर्न! ब्रोकरेज के भरोसे वाले 5 शेयर, मुनाफे के लिए तुरंत नोट कर लें टारगेट
- Gold Rate Today: सोने के भाव में आई गिरावट, आज MCX पर इतना रुपया टूट गया गोल्ड
- Crizac IPO Listing: एक और दमदार लिस्टिंग ने निवेशकों पर बरसाया पैसा, 280 पर लिस्ट हुआ शेयर- आगे क्या करें?
Tatkal सीट चाहिए तो 10 बजे के पहले कर लें ये काम; वरना नाम, उम्र भरते-भरते ही टिकट बिक जाएंगे तमाम!
Written By: कुमार सूर्या
Tue, Jun 24, 2025 01:46 PM IST
Tatkal Train Ticket: भारतीय रेलवे से हर दिन करोड़ों लोग सफर करते हैं. त्योहारों के दौरान ट्रेन में पैसेंजर्स की भीड़ कई गुना बढ़ जाती है. ऐसे में अगर आपने ट्रेन का टिकट नहीं कराया है, तो अब कंफर्म टिकट पाने के लिए काफी मशक्कत उठानी पड़ सकती है. अक्सर ऐसा होता है कि सुबह 10 बजे और 11 बजे तत्काल की बुकिंग शुरू होने पर पैसेंजर्स का नाम, एज, कैप्चा आदि डालने-डालते तत्काल वेटिंग में चला जाता है.
1/6
सबसे पहले आपका टिकट होगा बुक!

2/6
कब शुरू होती है तत्काल बुकिंग

TRENDING NOW

इन 5 बैंकों में Minimum Balance का चक्कर खत्म, अकाउंट में पैसे रखो या मत रखो, नहीं लगेगा जुर्माना, देखिए लिस्ट

आपके नाम पर है घर की रजिस्ट्री? फिर भी छिन सकती है संपत्ति, सुप्रीम कोर्ट ने बताया प्रॉपर्टी का असली मालिक कौन

SIP या PPF…सालाना ₹1,50,000 का निवेश कहां पकड़ेगा रॉकेट की रफ्तार! 15 साल में कौन सी स्कीम देगी कितना रिटर्न?
3/6
मास्टर लिस्ट करें तैयार

IRCTC की इस सुविधा के बारे में ज्यादातर लोगों को नहीं पता है. दरअसल, तत्काल बुकिंग करने से पहले आपको IRCTC की ऑफिशियल साइट पर जाकर एक मास्टर लिस्ट बनाना होगा, जिससे कि तत्काल बुकिंग में बहुत ज्यादा समय नहीं लगता है और आसानी से बुकिंग मिल जाती है. इस मास्टर लिस्ट में आपको अपने नाम, पता, उम्र बर्थ आदि की डीटेल्स भरना होता है, जिसके कि टिकट बुक करते समय आप ये सब जानकारी भरने से बच जाएंगे.
4/6
कैसे बनाएं मास्टर लिस्ट

IRCTC की वेबसाइट पर जाकर My Account में Myprofile को चुनें. इसके बाद Add/Modify Master List ऑप्शन को चुनें. इसके बाद पैसेंजर के डिटेल्स को फिल कर दें और इसे सब्मिट कर दें. इसके बाद बुकिंग करते वक्त My Saved Passengers) List से ऐड करके आपको बुकिंग आसानी से हो जाएगा. इस ट्रिक से आपकी बुकिंग का टाइम बचता और तत्काल में कंफर्म टिकट मिलने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है.
5/6
UPI पेमेंट का करें इस्तेमाल

अगर आप टिकट बुक करते समय नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए यहां टिकट बुक करने में दिक्कत हो सकती है. इसलिए कंफर्म टिकट के लिए आप यूपीआई पेमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल करें. इससे बहुत आसानी से और जल्दी पेमेंट हो जाता है. ये पेमेंट ऑप्शन काफी तेज होता है, इसलिए टिकट मिलने की संभावना ज्यादा होती है.
6/6
इन बातों का भी रखें ध्यान

5 मिनट पहले IRCTC ऐप या वेबसाइट को ओपन कर लें और अपने अकाउंट को लॉग इन करें. मास्टर लिस्ट फीचर को सेलेक्ट करें. पैसेंजर्स की डीटेल्स को भरें, जिनकी आपको बुकिंग करनी है. जब तत्काल टिकट की बुकिंग शुरू हो, उस समय आप मास्टर लिस्ट से यात्री की डीटेल्स सेलेक्ट कर लें. फिर पेमेंट करने के लिए UPI का इस्तेमाल करें. आपको आसानी से कंफर्म टिकट मिल जाएगा.
recommended PHOTOS

इन 5 बैंकों में Minimum Balance का चक्कर खत्म, अकाउंट में पैसे रखो या मत रखो, नहीं लगेगा जुर्माना, देखिए लिस्ट

आपके नाम पर है घर की रजिस्ट्री? फिर भी छिन सकती है संपत्ति, सुप्रीम कोर्ट ने बताया प्रॉपर्टी का असली मालिक कौन

SIP या PPF…सालाना ₹1,50,000 का निवेश कहां पकड़ेगा रॉकेट की रफ्तार! 15 साल में कौन सी स्कीम देगी कितना रिटर्न?
