डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडार की तस्वीरें आईं सामने, विश्व स्तरीय बन रहा है ट्रैक
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Feb 05, 2020 01:43 PM IST
भारतीय रेलवे डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडॉर के काम को काफी तेजी से पूरा कर रही है. भारतीय रेलवे ने 2 अक्टूबर से खुर्जा और भदान के बीच में Eastern Dedicated Freight Corridor का एक हिस्सा कमर्शियल ऑपरेशन के लिए खोल भी दिया है. इस फ्रेट कॉरीडॉर के खुलने के बाद एक तरफ जहां समय से मालगाड़ियों को पहुंचा सकेगा वहीं दिल्ली - हावड़ा रूट पर गाड़ियों की स्पीड बढ़ाई जाएगी. Western Dedicated Freight Corridor पर भी काफी तेजी से काम चल रहा है. इस कॉरीडोर के विकसित होने के बाद अतिरिक्त ट्रेनें चलाने में मदद मिलेगी. साथ ही ट्रेनों की स्पीड भी बढ़ाई जा सकेगी.
1/5
DFCC के इस ऑफिस की तस्वीर आई सामने
प्रयागराज (इलाहाबाद) में पूर्वी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (Eastern Dedicated Freight Corridor) के हाल ही में बने कंट्रोल ऑफिस की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. तस्वीरों से ही पता चलता है कि ये ऑफिस कितना भव्य होगा. 13,030 वर्ग मीटर क्षेत्र में बने और 4.20 एकड़ में फैला होने के साथ यह ऑफिस ट्रेन चलाने के लिए विश्व स्तर पर अपनी तरह का सबसे आधुनिक नियंत्रण भवनों में से एक है.
2/5
बेहद खूबसूरती से बन रहा है ट्रैक
हाल ही में वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडोर (Western Dedicated Freight Corridor) के तहत बन रहे राजस्थान (Rajasthan) में स्थित जयपुर (Jaipur) रेलवे स्टेशन के करीब फुरेला रेलवे स्टेशन पर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडोर की ड्रोन से तस्वीरें ली गईं. ये DFCC का ये ट्रैक बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहा है. तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि अभी DFCC के ट्रैक का काम चल रहा है.
TRENDING NOW
3/5
इस सेक्शन पर चलने लगेंगी ट्रेनें
खुर्जा - भदान सेक्शन इस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडॉर का सेक्शन है. ये लुधियाना से शुरू कर सोनगन तक जाता है. ये कुल 1500 किलोमीटर का सेक्शन है. DFCC के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुराग सचान के मुताबिक 02 अक्टूबर से खुर्जा - भदान सेक्शन को खोला जाएगा. ये सेक्शन कुल 194 किलोमीटर का सेक्शन है. ये NCR रेलवे के तहत आता है. इस सेक्शन के खुलने से NCR में यात्री गाड़ियों की स्पीड बढ़ सकेगी.
4/5