इन कर्मचारियों को आज ही देनी होगी ये जानकारी,नहीं तो इसलिए काटी जाएगी सैलरी
Written By: विवेक तिवारी
Tue, Apr 07, 2020 01:15 PM IST
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अपने सभी 13 लाख कर्मचारियों से कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी covid 19 से लड़ाई के लिए PM CARES FUND में कम से कम एक दिन की बेसिक सैलरी दान करने की अपील की है. रेल मंत्रालय की ओर से एक फार्म जारी किया गया है. इस फार्म में कर्मचारियों को ये भर के देना है कि वो PM CARES FUND में दान करना चाहते हैं की नहीं. अगर कोई कर्मचारी दान नहीं करना चाहता है तो उसे 7 अप्रैल तक ये फार्म भरके जमा करना होगा. मंगलवार शाम 6 बजे तक फॉम भर के वाट्सऐप या मेल के जरिए भेजा जा सकता है.
1/5
जानकारी नहीं देने पर कट जाएगी इतनी सैलरी
2/5
मिलेगी आयकर में छूट
TRENDING NOW
3/5
रेल मंत्री ने ट्वीट कर दी ये जानकारी
कुछ दिनों पहले रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करके जानकारी दी थी कि रेलवे कर्मचारियों की ओर से PM CARES FUND में 151 करोड़ रुपये का दान दिया जाएगा. गोयल ने कहा कि 'प्रधानमंत्री के आह्वान पर मैं और रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी एक महीने का वेतन और रेलवे और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के 13 लाख कर्मचारी अपना एक दिन का वेतन देंगे. ये करीब 151 करोड़ रुपये है.
4/5
ऑफिसर्स ने की ये अपील
5/5