Pamban Bridge: इस साल बनकर तैयार हो जाएगा रेलवे का इंजीनियरिंग मार्वल, अनोखा है देश का पहला वर्टिकल सी लिफ्ट ब्रिज
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, May 31, 2022 04:23 PM IST
Pamban Bridge: भारतीय रेलवे विकास के पथ पर लगातार अग्रसर है. नए पंबन ब्रिज के साथ रेलवे (Indian Railways) अपनी इंजीनियरिंग मार्वल को दुनिया के सामने पेश करने जा रही है. तत्कालीन युग में निर्मित सबसे प्रतिष्ठित संरचनाओं में से एक माने जाने वाला ग्रेट पंबन कैंटिलीवर पुल (Pamban Bridge) मुख्य भूमि भारत में मंडपम शहर को पंबन द्वीप और रामेश्वरम से जोड़ता है.
1/5
इसी साल पूरा होगा पूल
2/5
पंबन ब्रिज के बारे में
पुल के बारे में जानकारी देते हुए पंबन ब्रिज (Pamban Bridge) के डिवीजनल इंजीनियर और इंचार्ज हृदयेश कुमार ने कहा, "मौजूदा पुल संरचना की कुल लंबाई 2,058 मीटर है जिसमें स्टील गर्डर्स के 146 स्पैन शामिल हैं. 12.20 मीटर के 145 स्पैन और 61.0 मीटर का एक नेविगेशनल स्पैन हैं. नेविगेशनल स्पैन को रेलरोड इंजीनियर विलियम शेज़र के नाम पर शेरज़र रोलिंग लिफ्ट स्पैन के रूप में भी जाना जाता है, जिन्होंने इसका आविष्कार किया था."
TRENDING NOW
3/5
3 मीटर ऊंचा होगा नया पुल
4/5