महाकुंभ जाना है और नहीं मिला ट्रेन टिकट? कंफर्म सीट पाने का ये है आखिरी जुगाड़
Written By: कुमार सूर्या
Thu, Feb 13, 2025 10:19 AM IST
Confirm Train Ticket: महाकुंभ 2025 में हर दिन करोड़ों लोग स्नान कर रहे हैं. कल माघ पूर्णिमा के अवसर पर 2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने महाकुंभ में स्नान किया है. ऐसे में ट्रेन, बस और फ्लाइट में प्रयागराज जाने वाले लोगों की भीड़ लगातार बढ़ रही है. अगर आप भी प्रयागराज जाकर महाकुंभ में स्नान करना चाहते हैं और कंफर्म ट्रेन टिकट नहीं मिल रहा, तो आइए जानते हैं एक कमाल का जुगाड़ जो आपको ट्रेन से प्रयागराज पहुंचा सकता है और वो भी अपनी कंफर्म सीट के साथ.
1/5
तत्काल की झंझट जाओ भूल

ट्रेन के जर्नी डेट के 1 दिन पहले आपको तत्काल टिकट कटाना होता है. लेकिन पैसेंजर्स की अधिक मांग के चलते आज के समय में तत्काल बुकिंग कराना काफी मुश्किल का काम होता है. लोगों की शिकायत होती है कि आम आदमी के बजाए बुकिंग एजेंट्स ही सारी तत्काल टिकट को बुक कर लेते हैं. ऐसे में करंट टिकट आपका बड़ा सहारा होता है.
2/5
क्या होता है करंट टिकट

TRENDING NOW
3/5
नहीं देना होता है एक्स्ट्रा चार्ज

4/5
कंफर्म टिकट का पक्का जुगाड़
