रेलवे बड़ी संख्या में चलाएगा श्रमिक स्पेशल ट्रेनें, नए नियमों से आसान हो जाएगा घर पहुंचना
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, May 20, 2020 12:29 PM IST
देशभर में फंसे प्रवासी श्रमिकों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए रेलवे अब बड़ी संख्या में श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाएगा. गृह मंत्रालय की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक रेल मंत्रालय MHA से सलाह मश्वरा करके जरूरत के अनुसार श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को चला सकता है. गृह मंत्रालय ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों (Sharmik Special Trains) को लेकर नए निर्देश जारी किए है.
1/6
नई गाइडलाइन के मुताबिक आसान हुआ ट्रेन चलाना
नई गाइडलाइन के मुताबिक, अब जिस राज्य के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जानी है वहां की सरकार की इजाज़त लेना जरूरी नहीं होगी. अब तक जिस राज्य से ट्रेन जा रही है और जिस राज्य पहुंच रही है दोनों की सहमति के बाद ही ट्रेन चलाई जा सकती थी. नए निर्देशों के मुताबिक रेलवे की अब तय करेगा ट्रेन कब और कहां से चलेंगी. इसके अलावा उनके स्टॉपेज भी रेलवे ही तय करेगा.गृह मंत्रालय ने राज्यों और रेल मंत्रालय के बीच बेहतर तालमेल के जरिए ज्यादा से ज्यादा श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाने की बात कही है.
2/6
21 लाख से ज्यादा लोग घर पहुंचे
TRENDING NOW
3/6
बड़ी संख्या में श्रमिक सड़कों पर हैं
दरअसल लॉकडाउन को बढ़ाए जाने के बाद बड़ी संख्या में काम-धंधा बंद होने से बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर अपने घर लौटने को मजबूर हो गए हैं. श्रमिकों सैकड़ों किलोमीटर पैदल और अन्य साधनों के जरिए अपने घरों तक पहुंच रहे हैं. इससे एक तरफ जहां श्रमिकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है वहीं कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ा है. इसको देखते हुए अधिक से अधिक श्रमिक स्पेशल ट्रेने चलाने का ऐलान किया गया है.
4/6
गाइडलाइन के तहत राज्यों की होगी ये जिम्मेदारी
गृह मंत्रालय की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इन ट्रेनों के लिए नोडल अधिकारी नामित करने होंगे. ये अधिकारी फंसे हुए व्यक्तियों की अगवानी करने और उन्हें भेजने के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का काम करेंगे. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए ट्रेन टाइम टेबल, जिसमें ट्रेन के ठहरने और उनका गंतव्य की जानकारी शामिल होगी, तैयार की जाएगी. ये टाइम टेबल रेलवे तैयार करेगा. फंसे हुए श्रमिकों को भेजने और उन्हें लेने की व्यवस्था करने के लिए राज्य रेलवे को सूचित करेंगे.
5/6
रेलवे बनाएगा टाइमटेबल
6/6