IRCTC जल्द ही फिर से चला सकता है तेजस एक्सप्रेस ट्रेनें, दी ये जानकारी
Sun, Nov 29, 2020 10:13 am
IRCTC News: भारतीय रेलवे (Indian Railways) के उपक्रम IRCTC ने कोरोना महामारी के इस दौर में यात्री न मिलने के चलते लखनऊ तेजस एक्सप्रेस (Lucknow-New Delhi Tejas Express) और Mumbai-Ahmedabad Tejas Express की सर्विस को फिलहाल कैंसिल कर दिया है. IRCTC के मुताबिक अगर हालात बेहतर हुए तो इन ट्रेनों को दिसम्बर से एक बार फिर से चलाया जा सकता है. IRCTC ने कहा है कि हालात पर नजर रखी जा रही है. दिसम्बर 2020 में स्थिति की समीक्षा की जाएगी. अगर हालात सुधरते हैं तो इन ट्रेनों को फिर से चलाया जा सकता है.
1/5
इस तारीख से बंद हुई सर्विस (Service stopped from this date)

2/5
आपके अकाउंट में आ जाएगा रिफंड (Refund will come to your account)

अगर आपने इस ट्रेन में टिकट बुक कराया है तो जल्द ही आपके अकाउंट में टिकट का रिफंड (Tejas Express ticket refund) आ जाएगा. दरअसल रेलवे ने यात्री न मिलने के चलते इन तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों की सर्विस को कैंसिल करने का ऐलान किया है. आने वाले समय में रेलवे (Indian Railways) इन ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए भी कई तरह के प्रयास कर रहा है.
3/5
इस वजह से लिया गया फैसला (Why IRCTC Stopped Tejas Express service)

IRCTC की ओर से जानकारी दी गई है कि COVID 19 के लगातार बढ़ते मामलों के चलते Tejas Express में यात्रियों की संख्या कम कमी आई है. काफी प्रयासों के बाद भी इतने यात्री ट्रेन में रोज सफर नहीं कर रहे थे की ट्रेन को चलाने का खर्च निकल सके. गौरतलब है कि रेलवे कई प्राइवेट ट्रेनें चलाने की तैयारी कर रहा है. तेजस एक्सप्रेस को पहली प्राइवेट ट्रेन के तौर पर चलाया गया था.
4/5
तेजस एक्सप्रेस में इतनी हैं सीटें (Tejas Express seats)

गौरतलब है कि COVID-19 के चलते किए गए लॉकडाउन (Lockdown) से लगभग 7 महीने सर्विस सस्पेंड किए जाने के बाद मुंबई Mumbai-Ahmedabad Tejas Express को 17 अक्टूबर से चलाना शुरू किया गया है. इस ट्रेन में कुल 736 सीटें हैं. कोरोना महामारी के पहले जहां ये ट्रेन 50 से 80 फीसदी भर के चलती थी वहीं अब ये ट्रेन 25 से 40 फीसदी भर के चल रही है.
5/5
तेजस एक्सप्रेस के लिए लाया जाएगा टूर पैकेज (Tour package for Tejas Express)
