कोरोना से लड़ाई के लिए रेलवे के इस मंडल ने शुरू किया ये काम, हर यात्री की हो रही जांच
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Mar 16, 2020 01:01 PM IST
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कोरोना वायरस (corona virus) से बचाव के लिए देश भर में बड़े पैमाने पर सफाई और जागरूकता अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत ट्रेनों की सफाई और लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. रेलवे के तिरुवनंतपुरम मंडल ने ट्रेनों में यात्रियों को जागरूक करने के साथ ही यात्रियों की जांच भी शुरू की है.
1/5
रेलवे के तिरुवनंतपुरम मंडल में की जा रही यात्रियों की जांच
रेलवे के तिरुवनंतपुरम मंडल में ट्रेनों में यात्रियों का टैम्प्रेचर चेक किया जा रहा है. अगर किसी व्यक्ति का तापमान अधिक पाया जा रहा है तो उन्हें लक्षणों के आधार पर जांच कराने की सलाह दी जा रही है. वहीं ट्रेनों में यात्रियों को कारोरा से बचाव के लिए क्या करें और क्या न करें इसके लिए जागरूक भी किया जा रहा है.
2/5
रेलवे ट्रेनों और स्टेशनों पर चला रहा है सफाई अभियान
रेलवे के तिरुवनंतपुरम मंडल की तरह ही रेलवे के सभी मंडलों में ट्रेनों और स्टेशनों की सफाई और जागरूकता अभियान को बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है. रेलवे स्टेशनों पर भीड़भाड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को रेल कर्मचारियों को भी इस वायरस के खतरे के प्रति जागरूक किया जा रहा है. वहीं ट्रेनों में बड़े पैमाने पर सफाई और वायरस से बचाव के लिए दवा छिड़कने का काम चल रहा है.
TRENDING NOW
3/5
कोरोना के संदिग्धों के लिए सेंट्रल हॉस्पिटल में बनाया गया स्पेशल वॉर्ड
दिल्ली जंक्शन रेलवे स्टेशन पर कोरोना वायरस के खतरे के प्रति रेलयात्रियों को जागरूक करने हेतु उत्तर रेलवे दिल्ली मंडल के चिकित्सा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों तथा स्टेशन प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया तथा पैदल मार्च का कार्यक्रम आयोजित किया गया. उत्तर रेलवे के सेंट्रल हॉस्पिटल ने कोरोना के संदिग्ध मरीजों के लिए अलग से वॉर्ड बनाया है.
4/5