Indian Railways ने जरूरी सामान पहुंचाने के लिए चलाईं स्पेशल पार्सल ट्रेनें, बुकिंग के लिए यहां करें संपर्क
Written By: विवेक तिवारी
Mon, Mar 30, 2020 08:51 AM IST
भारतीय रेलवे (Indian Railways) के जोन उत्तर रेलवे ने देश के सभी हिस्सों तक आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाने के लिए पार्सल स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. इन पार्सल ट्रेनों को चलाए जाने से कोरोना में लॉक डाउन में फंसे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. इन स्पेशल पार्सल ट्रेनों में न्यूनतम पांच डिब्बे होंगे. मांग के आधार पर डिब्बों को बढ़ाया जाएगा.
1/5
इन रूटों पर चलेंगी पार्सल स्पेशल ट्रेनें
इन स्पेशल ट्रेनों के जरिए देश के सभी हिस्सों तक डेरी प्रोडक्ट, मेडिकल इक्यूपमेंट, दवा, ग्रॉसरी, खाद्य तेल सहित खाने पीने का अन्य सामान पहुंचाने में मदद मिलेगी. इन ट्रेनों को प्रमुख रूप से नई दिल्ली ( New Delhi) से गुवाहाटी ( Gauhati) , नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल ( Mumbai Central), नई दिल्ली से कल्याण( Kalyan), नई दिल्ली से हावड़ा ( Howrah), चंड़ीगढ़ ( Chandigarh) से जयपुर ( Jaipur) और मोगा से चंगेसरी के बीच चलाई जाएंगी.
2/5
सामान भेजने के लिए यहां करें संपर्क
TRENDING NOW
3/5
रेलवे ने मालगाड़ियों को दी राहत
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को देखते हुए सभी यात्री ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. लेकिन देश के सभी हिस्सों तक जरूरत का सामान पहुंचाने के लिए माल गाड़ियां चलाई जा रही हैं. रेलवे ने हालात को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है. हालात को देखते हुए रेलवे ने माल और पार्सल के लिये वारफेज और डेमोरेज चार्ज को आधा कर दिया गया है. साथ ही माल और कन्टेनर यातायात के सम्बन्ध में वर्तमान रियायती दरों को 30 अप्रैल,2020 तक बढ़ा दिया गया है. देश के सभी राज्यों में लाकडाउन की स्थिति में भारतीय रेल के कर्मचारी देश भर में गुड्स शेड, स्टेशनों और कन्ट्रोल आफिस में चैबीस घंटे कार्य कर रहे हैं जिससे कि देश में आवश्यक सामग्री की आपूर्ति बनी रहे.
4/5
स्लीपर डिब्बे में बना आईसोलेशन वार्ड
कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे से लड़ने के लिए भारतीय रेलवे भी हर संभव योगदान दे रही है. भारतीय रेलवे के जोन उत्तर रेलवे (Northern Railway) की जगादरी वर्कशॉप ने करोना वायरस के खतरे को ध्यान में रखते हुए एचएलबी के स्लीपर कोच को हॉस्पिटल आइसोलेशन वार्ड (Isolation Wards)बनाया है. इस हॉस्पिटल आइसोलेशन वॉर्ड को फिलहाल एक प्रोटोटाइप के तौर पर तैयार किया गया है. रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इसमें मरीज की जरूरत को देखते हुए सभी इंतजाम किए गए हैं.
5/5