होली पर घर जा रहे हैं तो टिकट बुक करने के साथ मात्र 49 पैसे में लें ये सुविधा, यात्रा हो जाएगी और सुरक्षित
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, Mar 07, 2020 12:22 PM IST
होली पर घर जा रहे हैं तो टिकट बुक करते समय मात्र 49 पैसे और चुका कर आप अपनी यात्रा का इंश्योरेंस कर सकते हैं. ऑन लाइन टिकट टिकट बुक करते समय इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) की टिकटिंग वेबसाइट पर टिकट बुक करते समय आपसे पूछा जाता है कि क्या आप अपनी यात्रा के दौरान इंश्योरेसं लेने के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस का विकल्प लेना चाहेंगे. ये इंश्योरेंस मात्र 49 पैसे में उपलब्ध कराया जाता है. होली पर IRCTC अपनी इस स्कीम के बारे में यात्रियों को जागरूक भी कर रहा है.
1/5
मिलता है 10 लाख का इंश्योरेंस
2/5
ये वैकल्पिक सुविधा है
TRENDING NOW
3/5
इस तरह मिलता है ये इंश्योरेंस
4/5
सिर्फ इन्हें मिलता है फायदा
5/5