डिजिटल इंडिया पहल को बढ़ावा देते हेतु वेस्टर्न रेलवे ने 354 स्टेशनों पर कैशलेस ट्रांजैक्शन की सुविधा उपलब्ध कराई है. रोज औसतन लगभग 4.5 लाख यात्री इन सुविधाओं को फायदा ले रहे हैं. इन स्टेशनों पर रिजर्व और अनरिजर्व टिकट खरीदने वाले काउंटरों पर, कैटरिंग यूनिट, पार्सल ऑफिस में और अन्य तरह के लेनदेन को पूरी तरह से डिजिटल कर दिया गया है.