बर्फीली वादियां और रेलवे के सफर का आनंद उठाना है तो जाएं शिमला, देखें तस्वीरें
Written By: अंकिता वर्मा
Fri, Dec 27, 2019 07:13 PM IST
अगर आप कालका से शिमला या फिर शिमला से कालका जा रहें है तो इस सफर को और सुहावना बनाने के लिए आप हिमदर्शन एक्सप्रेस (HIM DARSHAN EXPRESS) के Vistadome coaches (Glass Roof Top) में यात्रा कीजिए. क्योकिं इससे आप सड़क पर लगने वाले लंबे जाम से बचेंगे.
1/10
प्रकृति के रंग
रिपोर्ट : निकिता महेश्वरी Vistadome coaches में बैठकर आप प्रकृति के रंग करीब से देख पाएंगें. ये हम इसलिए कह रहें है क्योकिं विस्टाडोम कोच की छत कांच की बनी है. इसकी खिड़कियां भी पूरी तरह से पारदर्शी हैं. लिहाजा ट्रेन में बैठकर बाहर कुदरत के अदभुत नजारे आप आसानी से देख भी पाएंगें और महसूस भी कर सकेंगे.
2/10
एक कोच में बैठ सकते हैं 15 यात्री
ट्रेन कालका से शिमला सुबह 7 बजे चलकर 12:15 बजे पहुंचती है और शिमला से कालका दोपहर 3:15 बजे चलकर रात 9:15 बजे पहुंचती है. यानि कालका से शिमला का सफर इस ट्रेन के ज़रिए 6 घंटे में तय किया जा सकता है. हालांकि इस ट्रेन के ज़रिए 6 घंटे का सफर भी कम लगता है. यात्रा के दौरान रास्ते में 100 से ज्यादा सुरंग आती हैं.
TRENDING NOW
3/10
कैसे दूसरी ट्रेनों से अलग
विश्व धरोहर कालका-शिमला रेललाइन पर हिमदर्शन एक्सप्रेस शुरू हो गई है. ये एक्सप्रेस इसलिए खास है, क्योंकि इसमें विस्टाडोम कोच लगे हैं. ट्रेन जितनी बाहर और अंदर से देखने में खूबसूरत है, उतनी ही इसमें खूबियां और सुविधाएं भी हैं. कांच की छत और पारदर्शी खिड़कियों के ज़रिए आप देवभूमि हिमाचल की हसीन वादियों और जंगल को करीब से देख सकते है. कहीं आपकों कोहरे से ढंके पहाड़ देखने को मिलेंगे तो कहीं प्रकृति का खूबसूरत नज़ारा. खिड़कियां पारदर्शी होने के कारण आप बहुत सारी तस्वीरें अपने कैमरा में कैद भी कर सकते हैं.
4/10
घुमावदार सीट
5/10
वेस्टर्न टॉयलेट
6/10
हर कोच में AC
7/10
यात्री कैमरे में कैद कर सकतें है हर तस्वीर
रोमांच भरे इस सफर में पर्यटक तस्वीरें खींचने का कोई मौका नहीं छोड़ते. विस्डाटोम कोच में बैठकर यहां यात्री सफर का लुत्फ उठाते नज़र आए वहीं हर तस्वीर को कैद करने की कोशिश में दिखे. कुदरत के बदलते रंगों को यात्रियों ने अपने मोबाइल और कैमरे में कैद किया. प्राकृति की हर तस्वीर दिल खुश करने वाली है. यात्रीयों ने सफर के दौरान गुनगुनाया 'ये हसीन वादियां ये खुला आसमान'....
8/10
यात्रियों का अनुभव
9/10