तेजस एक्सप्रेस समय से पहले पहुंची मुंबई, शुरू हुई ट्रेन की नियमित सेवा
Written By: विवेक तिवारी
Sun, Jan 19, 2020 01:49 PM IST
IRCTC की अहमदाबाद (Ahmedabad) - मुंबई (Mumbai Central) तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) का उद्घाटन 17 जनवरी को हो गया. ट्रेन को गाड़ी संख्या 82901/82902 के तहत रविवार 19.01.2020 से आम लोगों के लिए चलाना शुरू कर दिया गया है. ये ट्रेन अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से सुबह 6.40 बजे रवाना हुई. इस ट्रेन को 1.10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचना था. जबिक ये ट्रेन समय से 10 मिनट पहले मुंबई सेंट्रल पहुंच गई. इस ट्रेन में 21 जनवरी तक के लिए टिकट फुल हो चुके हैं. हालांकि टूरिस्ट कोटा के तहत आरक्षिण कुछ सीटों के चलते आपका वेटिंग टिकट मिल सकता है. ऐसे में जल्द से जल्द अपनी टिकट बुक कराएं.
1/5
ये है नियमित शिड्यूल
अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस अहमदाबाद से सुबह 6.40 बजे रवाना होगी. दोपहर लगभग 1.10 बजे ये ट्रेन मुंबई सेंटल पहुंचेगी. वापसी में इस ट्रेन को मुंबई से दोपहर 3.40 बजे चलाया जाएगा. रात 9.55 बजे ये ट्रेन वापस अहमदाबाद पहुंच जाएगी. ये ट्रेन अहमदाबाद से चलने के बाद रास्ते में नांदेड, वड़ोदरा, भरूच, सूरत, वापी और बोरीवली स्टेशनों पर रुकते हुए मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी.
2/5
इस दिन नहीं चलेगी तेजस एक्सप्रेस
TRENDING NOW
3/5
यहां से बुक करें टिकट
IRCTC ने तेजस एक्सप्रेस की टिकIRCTC की website www.irctc.co.in से बुक की जा सकेंगी. इसके अलावा आप IRCTC के mobile app “Irctc Rail Connect” के जरिए भी टिकटों की बुकिंग कर सकेंगे. रेलवे के रिजर्वेशन काउंटरों पर इस ट्रेन की टिकटें बुक नहीं हो सकेंगी. IRCTC के authorized agents से भी टिकटें बुक कराई जा सकेंगी. IRCTC’s online travel portal partners जैसे Paytm, Ixigo, PhonePe, Make My Trip, Google, Ibibo, Railyatri से भी टिकटें बुक की जा सकेंगी.
4/5
मिलेंगी ये सुविधाएं
मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों के लिए वाई-फाई, सीसीटीवी कैमरा, कॉफी मशीन, एलसीडी स्क्रीन जैसी सुविधाएं मौजूद होंगी. फिलहाल भारतीय रेलवे देश की पहली प्राइवट ट्रेन नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चला रहा है. इस तेजस एक्सप्रेस हुई अच्छी कमाई को देखते हुए ही IRCTC दूसरी ट्रेन चलाने को लेकर काफी उत्साहित है.
5/5