ताजमहल देखने हुआ आसान, आगरा कैंट तक चलेगी दिल्ली जंक्शन से चलने वाली ट्रेन, चेक करें टाइम टेबल
Extension of Agra Cantt Train: आगरा में ताजमहल देखने आसान हो गया है. यात्रियों की सुविधाओं के लिए दिल्ली जंक्शन-होशिारपुर-दिल्ली जंक्शन को आगरा कैंट तक विस्तार किया गया है. चेक करें रूट्स और टाइम टेबल.
Extension of Agra Cantt Train: आगरा में ताजमहल देखना अब और आसान हो गया है. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने दिल्ली जंक्शन-होशियारपुर-दिल्ली जंक्शन (14012/14011) ट्रेन को आगरा कैंट तक विस्तार करने का आदेश दिया है. यह परिवर्तन होशियारपुर से दिनांक 26.08.2023 से और आगरा छावनी से दिनांक 27.08.2023 से लागू होगा. होशियार-दिल्ली जंक्शन एक्सप्रेस (14012) का नाम अब होशियारपुर-आगरा कैंट एक्सप्रेस होगा. इसके अलावा दिल्ली जंक्शन-होशियारपुर एक्सप्रेस (14011) का नाम आगरा कैंट- होशियारपुर एक्सप्रेस होगा.
Extension of Agra Cantt Train: होशियारपुर-आगरा कैंट एक्सप्रेस का टाइम टेबल
नॉर्थन रेलवे के मुताबिक होशियारपुर-आगरा कैंट एक्सप्रेस (14012) होशियारपुर से ट्रेन रात 10.25 बजे प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन अगले दिन 10.50 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी. वहीं, आगरा कैंट-होशियारपुर (14011) आगरा कैंट से शाम 7.10 बजे रवाना होगी. ट्रेन अगले दिन सुबह 09.20 बजे होशियारपुर पहुंचेगी. रास्ते में ये ट्रेन दोनों तरफ खुर्दपुर, जालंधर कैंट, जालंधर सिटी, फगवाड़ा जंक्शन, लुधियाना जंक्शन, चंडीगढ़ जंक्शन, अंबाला कैंट, करनाल, पानीपत जंक्शन, दिल्ली जंक्शन, नई दिल्ली, कोसी कलान, मथुरा जंक्शन पर रुकेगी.
Extension of Agra Cantt Train: नागदा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन
रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा एक जोड़ी ट्रेन को नागदा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है. मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस 1 सितंबर 2023 से नंगदा जंक्शन पर दो मिनट के लिए रुकेगी. ट्रेन दोपहर 03.03 बजे नागद पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 19054 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस नागदा जंक्शन को दो मिनट के लिए रुकेगी. तीन सितंबर 2023 से ये ट्रेन 09.38 बजे नागदा जंक्शन पर पहुंचेगी. दो मिनट रुकने के बाद ये ट्रेन 09.40 बजे निकलेगी.
Extension of Agra Cantt Train: नानकसर ट्रेन रुकेगी दो जोड़ी ट्रेन
TRENDING NOW
अजमेर जंक्शन-अमृतसर जंक्शन एक्सप्रेस (19611) ट्रेन नानकसर पर 24 अगस्त 2023 और 26 अगस्त 2023 को सुबह 09.47 बजे रुकेगी. एक मिनट रुकने के बाद ट्रेन 09.48 बजे प्रस्थान करेगी. अमृतसर जंक्शन- अजमेर जंक्शन एक्सप्रेस ट्रेन (19612) शाम 4.36 बजे नानकसर पहुंचेगी और 4.37 बजे रवाना होगी. एस.ए.एस. नगर मोहाली-फिरोजपुर छावनी एक्सप्रेस (14613) का आगमन नानकसर में रात 9.08 बजे होगा. ये 9.09 बजे प्रस्थान करेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
फिरोजपुर छावनी-एस.ए.एस नगर मोहाली एक्सप्रेस (146164) 24 अगस्त और 30 अगस्त 2023 को सुबह 6.09 बजे प्रस्थान करेगी और 06.10 बजे रवाना होगी.
02:00 PM IST