उत्तर रेलवे ने खास अभियान चला कर इन यात्रियों से वसूले 100 करोड़ रुपये
उत्तर रेलवे ने बिना टिकट यात्रियों को पकड़ने के लिए या ऐसे यात्री जो अपने गंतव्य स्टेशन से पहले का ही टिकट ले कर यात्रा करते हैं उन पर लगाम लगाने के लिए अप्रैल-2018 से जनवरी 2019 तक गहन जाँच टिकट जाँच अभियान चलाया. इस अभियान में 108.10 करोड़ रुपये वसूल किए गए.
उत्तर रेलवे ने विशेष अभियान चला कर 100 करोड़ रुपये वसूले (फाइल फोटो)
उत्तर रेलवे ने विशेष अभियान चला कर 100 करोड़ रुपये वसूले (फाइल फोटो)
उत्तर रेलवे ने बिना टिकट यात्रियों को पकड़ने के लिए या ऐसे यात्री जो अपने गंतव्य स्टेशन से पहले का ही टिकट ले कर यात्रा करते हैं उन पर लगाम लगाने के लिए अप्रैल-2018 से जनवरी 2019 तक गहन जाँच टिकट जाँच अभियान चलाया. अप्रैल 2018 से जनवरी, 2019 की अवधि के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले 11.46 लाख यात्रियों से किराये और जुर्माने के रूप में 53.31 करोड़ रुपये वसूल किए गए. इसी प्रकार अनियमित रूप से और अनुचित टिकटों पर यात्रा करने वाले 22.87 लाख यात्रियों से किराये एवं जुर्माने के रूप में 108.10 करोड़ रुपये वसूल किए गए.
उत्तर रेलवे चला रहा है विशेष अभियान
इन टिकट जाँच अभियानों में अनारक्षित डिब्बों में बिना टिकट यात्रा करने वालों पर विशेष तौर पर ध्यान दिया जा रहा है. ऐसे रेल सेक्शनों और रेलगाड़ियों की पहचान की जा रही है जिनमें यात्री यातायात और टिकट खिड़की से टिकटों की बिक्री में बडे स्तर पर गिरावट देखी गयी है. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि ऐसे रेल सेक्शनों और रेलगाड़ी में विशेष तौर पर जाँच की जा रही है. मेल/एक्सप्रेस, पैसेंजर और ई.एम.यू./डी.ई.एम.यू. रेलगाड़ियों के अनारक्षित डिब्बों में मार्गस्थ स्टेशनों पर पर्याप्त संख्या में टिकट जाँच कर्मचारियों एवं रेल सुरक्षा बल की तैनाती करके कन्सन्ट्रेटिड, क्रॉस कंट्री, मैसिव, रिप्लेसमेंट, फोर्ट्रेस, एम्बुश जाँचों का आयोजन किया जा रहा है.
पश्चिम रेलवे ने शुरू किया विशेष अभियान
यदि आप बिना टिकट रेल में यात्रा करने के बारे में सोच रहे हैं या टिकट लेना भूल गए हैं तो रेलवे की ओर से जारी किया गया 'TeraTimeAayega' रैप सॉग जरूर सुन लें. टिकट न लेना आपके लिए मुश्किल पैदा कर सकता है. पश्चिम रेलवे की ओर से जारी किए किए गए इस गाने में स्पष्ट तौर पर बताया गया है कि यदि आप बिना टिकट ट्रेनों में यात्रा कर रहे हैं तो ज्यादा दिनों तक बच नहीं पाएंगे. आपका नम्बर आए और आप पकड़े जाएंगे.
TRENDING NOW
A special message for some of our fellow passengers who travel in local trains without a ticket. Western Railway requests you to travel with an appropriate ticket, as travelling without a ticket is not only a punishable offence but is also a social crime. #TeraTimeAayega pic.twitter.com/Za1gBF6Kzu
— Western Railway (@WesternRly) February 15, 2019
जिस स्टेशन तक जाना है वहां तक का टिकट लें
रेलवे की ओर से जारी किए गए इस गाने में यह भी हिदायत दी गई है कि आपको जिस स्टेशन तक यात्रा करनी है वहां तक का टिकट लें. नहीं तो बाद में पकड़े जाने पर आपका को भी बहाना आपके काम नहीं आएगा और आपके ऊपर मोटा जुर्माना लगा दिया जाएगा.
इस ऐप या मशीन की मदद से लें टिकट
रेलवे की ओर से आपको इस गाने के माध्यम से यह भी संदेश दिया गया है कि यदि आप जल्दी में हैं और टिकट के लिए लाइन में लगने का समय नहीं है तो कृपया टिकट वेंडिंग मशीन या यूटीएस ऐप की मदद से टिकट लें.
04:02 PM IST