Indian Railways ने U.P में शुरू किया ये काम, कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, इस लिस्ट में आपकी ट्रेन तो नहीं
भारतीय रेलवे (Indian Railways) के वाराणसी स्थित मंडुआडीह (Manduadih Station) रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है. इस काम के चलते कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.
रेलवे के इस काम के चलते कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित (फाइल फोटो)
रेलवे के इस काम के चलते कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे (Indian Railways) के वाराणसी स्थित मंडुआडीह (Manduadih Station) रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है. इस काम के तहत मंडुआडीह से हरदत्तपुर और लोहता के लिए बाईपास लाइन बनाई जानी है जिसके लिए ब्लॉक लिया गया है. इस काम के चलते वंदे भारत एक्सप्रेस (New Delhi-Varanasi-New Delhi Vande Bharat Express) सहित कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है.
इन ट्रेनों का रूट बदला
- भारतीय रेलवे ने गाड़ी संख्या 22436/22435 नई दिल्ली-वाराणसी-नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेन को 04.12.2019 को इलाहाबाद (Allahabad)- जंघई (Janghai) होते हुए वाराणसी (Varanasi) के लिए चलाने का फैसला लिया गया है.
- गाड़ी संख्या 14005 सीतामढ़ी (Sitamarhi) - आनंद विहार (Anand Vihar Terminal) लिछवी एक्सप्रेस (Lichhavi Express) को 04.12.2019 को औड़ीहार-जौनपुर-जंघई- इलाहाबाद होकर चलाने का फैसला लिया गया है.
- गाड़ी संख्या 12801 पुरी से नई दिल्ली के बीच चलने वाली पुरुषोत्म एक्सप्रेस (Purushottam Express) को 05.12.2019 और 06.12.2019 को टाटानगर (Tatanagar)–मुरी (Muri)- बरकाकाना (Barka Kana) - चुनार (Chunar) हो कर चलाने का फैसला लिया गया है.
TRENDING NOW
रेलवे ने इस ट्रेन को कैंसिल किया
रेलवे ने तकनीकी कारणों के चलते ट्रेन नम्बर 13005 अमृतसर (Amritsar)- हावड़ा (Howrah) मेल की सेवाओं को 03.12.2019 को कैंसिल करने का फैसला लिया है.
TAGS:
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Mon, Dec 02, 2019
04:48 PM IST
04:48 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़