New Delhi Railway Station Stampede: पीएम से लेकर राष्ट्रपति तक ने जताया दुख, राहुल गांधी बोले- रेलवे की नाकामी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) पर शनिवार देर रात हुई भगदड़ में मरने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर मची भगदड़ में 10 महिलाओं और तीन बच्चों समेत कम से कम 18 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है.
)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) पर शनिवार देर रात हुई भगदड़ में मरने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर मची भगदड़ में 10 महिलाओं और तीन बच्चों समेत कम से कम 18 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है. कई अन्य के घायल होने की खबर है.
New Delhi Railway Station Stampede: प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्दी ठीक हो जाएं. अधिकारी इस भगदड़ से प्रभावित सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं."
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
शनिवार रात 9.30 बजे हुई घटना के बाद रेलवे ने जांच के आदेश दिए हैं. एलएनजेपी अस्पताल के अधिकारियों ने 10 महिलाओं और तीन बच्चों सहित 18 लोगों के मरने की पुष्टि की है. कुछ घायलों को लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज भी ले जाया गया है.
राजनाथ सिंह ने भी जताया दुख
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी घटना में हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दुखद खबर. रेलवे प्लेटफॉर्म पर भगदड़ के कारण हुई मौतों से मैं बेहद दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."
राष्ट्रपति भी हैं घटना से दुखी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में लोगों की मौत की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं."
उपराष्ट्रपति ने भी जताया दुख
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हादसे पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई जान-माल की हानि से मैं बहुत दुखी हूं. मैं इस दुखद क्षति के लिए अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूँ तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."
ओम बिरला ने की धैर्य रखने की अपील
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी परिजनों से धैर्य रखने की अपील की. उन्होंने कहा , "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई हृदय विदारक घटना से मन व्यथित है. इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में उन परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं जिन्होंने अपनों को खोया है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य व संबल दें. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं."
मल्लिकार्जुन खड़गे ने जताई संवेदना
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर लिखा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से कई लोगों की मृत्यु हो जाने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. स्टेशन से आ रहे वीडियो बेहद हृदयविदारक हैं. हमारी मांग है कि मृतकों व घायलों की संख्या जल्द से जल्द घोषित की जाए और गुमशुदा लोगों की पहचान भी सुनिश्चित की जाए. पीड़ितों के परिजनों को हमारी गहरी संवेदनाएं. घायलों को तत्काल इलाज हेतु स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाए."
प्रियंका गांधी ने भी जताया दुख
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी दुख जाहिर करते हुए लिखा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ की वजह से मची भगदड़ में महिलाओं और बच्चों समेत कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं."ब
राहुल गांधी बोले यह अत्यंत दुखद
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से कई लोगों की मृत्यु और कइयों के घायल होने की खबर अत्यंत दुखद और व्यथित करने वाली है. शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं. यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है. प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए स्टेशन पर बेहतर इंतजाम किए जाने चाहिए थे. सरकार और प्रशासन को सुनिश्चित करना चाहिए कि बदइंतजामी और लापरवाही के कारण किसी को अपनी जान न गंवानी पड़े."
उपराज्यपाल लगातार कर रहे निगरानी
दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने एक्स पर हादसे में पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था और भगदड़ के कारण जान-माल के नुकसान और घायल होने की दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना हुई है. पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है."
उपराज्यपाल ने बताया कि उन्होंने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त से बात कर उन्हें स्थिति का समाधान करने के लिए कहा है. मुख्य सचिव को डीडीएमए उपायों को लागू करने और राहत कर्मियों को तैनात करने के लिए कहा गया है. सभी अस्पताल संबंधित आपात स्थितियों से निपटने के लिए तैयार हैं. उन्होंने लिखा, "मैंने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को घटनास्थल पर रहने और राहत उपायों को नियंत्रित करने का निर्देश दिया है. मैं लगातार ऑपरेशन की निगरानी कर रहा हूं."
मायावती ने लगाया लापरवाही का आरोप
बसपा सुप्रीमो मायावती ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा, "प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़ के बीच, रेलवे की गंभीर लापरवाही के कारण, मची भगदड़ में काफी लोगों की हुई मौत व घायल होने की घटना अति-दुखद. पीड़ितों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. सरकार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई तथा पीड़ितों की पूरी मदद भी करे."
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी जताया शोक
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए कहा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अचानक भीड़ बढ़ने से हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में कई लोगों के हताहत होने की सूचना अत्यंत ही पीड़ादायक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारजनों के साथ हैं. बाबा महाकाल दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें, घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं."
स्वाति मालीवाल बोलीं- 'भगदड़ से दुखी हूं'
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने भी हादसे पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुखद भगदड़ से बहुत दुःखी हूं, जिसमें कई मासूम लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."
आतिशी ने की सरकार की आलोचना
दिल्ली की निवर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर पोस्ट में महाकुंभ को लेकर इंतजाम में कमी के लिए केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना की है. उन्होंने लिखा, "महाकुंभ के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के साथ इस तरह की घटना बेहद दुखद है. लोगों की सुरक्षा की न केंद्र सरकार को कोई फिक्र है और न ही उत्तर प्रदेश सरकार को. न प्रयागराज में कोई व्यवस्था है, न ही देश के अलग-अलग राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यातायात के कोई ठोस इंतजाम हैं."
रेल मंत्री बोले- 'स्थिति नियंत्रण में'
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भीड़ को प्रयागराज ले जाने के लिए चार विशेष ट्रेनें चलाई गई हैं और अब स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्थिति नियंत्रण में है. दिल्ली पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंच गई है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. अचानक हुई भीड़ को निकालने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं."
दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अचानक आई इस अप्रत्याशित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए चार विशेष ट्रेनें चलाई गईं. अब भीड़ कम हो गई है."
03:20 PM IST