रेलवे ने X से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की तस्वीरें को हटाने को कहा, जानें क्यों लिया ये कदम
New Delhi Railway Station stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी को हुए स्टांपिड (भगदड़) हादसे की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X से हटाने के लिए रेलवे मंत्रालय ने अनुरोध किया है.
)
New Delhi Railway Station stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी को हुए स्टांपिड (भगदड़) हादसे की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X से हटाने के लिए रेलवे मंत्रालय ने अनुरोध किया है. रेलवे सूत्रों के मुताबिक, इन तस्वीरों में महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली और भयावह दृश्य शामिल हैं, जो मृतकों और घायलों के परिवारों के लिए बेहद दुखद और आहत करने वाले हैं.
इस दुर्घटना में 18 यात्रियों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे. घटना प्लेटफॉर्म नंबर 14 के पास हुई, जब प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनों की गलत घोषणा से अफरा-तफरी मच गई.
रेलवे ने क्यों की ये अपील
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, कुछ पीड़ित परिवारों ने मंत्रालय से अनुरोध किया था कि इस तरह की तस्वीरें और वीडियो हटाए जाएं क्योंकि यह मृतकों के प्रति अनादर दिखाता है और जीवित बचे लोगों के लिए मानसिक आघात का कारण बन सकता है.
किन पोस्ट को हटाने की है मांग
TRENDING NOW
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "हमें एक व्यक्ति ने एक आपत्तिजनक तस्वीर भेजी और उसे हटाने की गुजारिश की. इसके बाद हमने और ऐसी तस्वीरों और वीडियो की पहचान की और पाया कि कम से कम आधा दर्जन इस तरह की पोस्ट वायरल हो रही थीं. हमने X को इन सभी तस्वीरों और वीडियो को हटाने का अनुरोध भेजा."
उन्होंने आगे कहा कि इसका उद्देश्य उन लोगों की गरिमा बनाए रखना है, खासकर महिलाओं की, जिन्होंने इस हादसे में अपनी जान गंवाई. कुछ तस्वीरों में मृत महिलाओं के शरीर के हिस्सों को अपमानजनक तरीके से दिखाया गया था, जिससे उनके परिवारों को गहरा आघात पहुंचा.
पीड़ितों के परिवार के लिए तकलीफदेह
रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, "जो लोग इन तस्वीरों और वीडियो को बना रहे थे, वे इस बात का ध्यान नहीं रख रहे थे कि यह पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए कितना तकलीफदेह हो सकता है. इसी कारण हमने X से इस तरह की सामग्री हटाने की अपील की है."
क्या रेलवे हटवा सकती है ये पोस्ट?
गौरतलब है कि 24 दिसंबर 2023 को मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी की थी, जिसमें रेल मंत्रालय के कार्यकारी निदेशक (सूचना और प्रचार) को यह अधिकार दिया गया कि अगर किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रेलवे से जुड़ी अवैध या आपत्तिजनक जानकारी शेयर की जाती है, तो वह इसे हटाने के लिए नोटिस जारी कर सकते हैं.
10:43 AM IST