NER रेलवे ने आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों को कैंसिल किया, जानिए वंदे भारत का क्या रहेगा रूट
भारतीय रेलवे (Indian Railways) के NER zone ने कछवा रोड-माधोसिंह सक्शन के बीच ट्रैक की डब्लिंग का काम करने का फैसला लिया है. इस काम के चलते कई ट्रेनों की सेवाओं पर असर पड़ेगा. कुछ ट्रेनों को जहां कैंसिल किया गया है वहीं कुछ ट्रेनों के रास्ते में बदलाव किया गया है. ऐसे में अगर आप रेल यात्रा करने वाले हैं तो ये जानकारी आपके काफी काम आएगी.
रेलवे ने ट्रैक डबलिंग के काम के चलते कई ट्रेनों को कैंसिल किया (फाइल फोटो)
रेलवे ने ट्रैक डबलिंग के काम के चलते कई ट्रेनों को कैंसिल किया (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे (Indian Railways) के NER zone ने कछवा रोड-माधोसिंह सक्शन के बीच ट्रैक की डब्लिंग का काम करने का फैसला लिया है. इस काम के चलते कई ट्रेनों की सेवाओं पर असर पड़ेगा. कुछ ट्रेनों को जहां कैंसिल किया गया है वहीं कुछ ट्रेनों के रास्ते में बदलाव किया गया है. ऐसे में अगर आप रेल यात्रा करने वाले हैं तो ये जानकारी आपके काफी काम आएगी.
इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल
- 14 और 21 मार्च, 2020 को मंडुवाडीह से चलने वाली 15117 मंडुवाडीह-जबलपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- 15 और 22 मार्च, 2020 को जबलपुर से चलने वाली 15118 जबलपुर-मंडुवाडीह एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- 15 से 26 मार्च, 2020 तक 55127/55128 मंडुवाडीह-प्रयागराज रामबाग-मंडुवाडीह सवारी गाड़ी कैंसिल रहेगी.
- 22 से 26 मार्च, 2020 तक 55126/55129 मंडुवाडीह-प्रयागराज रामबाग-मंडुवाडीह सवारी गाड़ी कैंसिल रहेगी.
- 25 और 26 मार्च, 2020 को 55125/55130 मंडुवाडीह-प्रयागराज रामबाग-मंडुवाडीह सवारी गाड़ी कैंसिल रहेगी.
- 24 और 25 मार्च, 2020 को गोरखपुर से चलने वाली 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- 25 और 26 मार्च, 2020 को कानपुर अनवरगंज से चलने वाली 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
इन ट्रेनों के रास्ते में किया गया बदलाव
- अहमदाबाद से 20 मार्च, 2020 को चलने वाली 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस बदले हुए रूट प्रयागराज जं.-जंघई-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी.
- कोल्हापुर से 19 मार्च, 2020 को चलने वाली 11045 कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस बदले हुए रूट प्रयागराज छिवकी-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलायी जायेगी.
- उधना से 21 और 24 मार्च, 2020 को चलने वाली 19063 उधना-दानापुर एक्सप्रेस बदले हुए रूट प्रयागराज छिवकी-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलायी जायेगी.
- दानापुर से 22 और 25 मार्च, 2020 को चलने वाली 19064 दानापुर-उधना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी के रास्ते चलायी जायेगी.
- दरभंगा से 22 से 24 मार्च, 2020 तक चलने वाली 11062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-जंघई प्रयागराज जं. के रास्ते चलायी जायेगी.
- धनबाद से 23 मार्च, 2020 को चलने वाली 11046 धनबाद-कोल्हापुर एक्सप्रेस बदले हुए रूट पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी के रास्ते चलायी जायेगी.
- अहमदाबाद से 22 मार्च, 2020 को चलने वाली 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस बदले हुए रूट प्रयागराज छिवकी-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलायी जायेगी.
- पटना से 24 मार्च, 2020 को चलने वाली 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस बदले हुए रूट पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी के रास्ते चलायी जायेगी.
- आनन्द विहार टर्मिनस से 24 मार्च, 2020 को चलने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस बदले हुए रूट प्रयागराज जं.-जंघई-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी.
- दरभंगा से 25 मार्च, 2020 को चलने वाली 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस बदले हुए रूट औंड़िहार-जौनपुर-जंघई-प्रयागराज जं. के रास्ते चलायी जायेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वंदे भारत एक्सप्रेस अपने रूट से ही चलेगी
- 15 से 26 मार्च, 2020 तक 22436/22435 नई दिल्ली-वाराणसी-नई दिल्ली वन्दे भारत एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज जं.-जंघई-वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी।
TAGS:
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Sat, Mar 14, 2020
02:13 PM IST
02:13 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़