Indian Railways: इस ट्रेन में सफर होगा और आरामदायक, किया गया बड़ा बदलाव
भारतीय रेलवे (Indian Railways) मुसाफिरों की यात्रा को आसान और आरामदायक बनाने के लिए कई तरह के प्रयास कर रहा है. इसी दिशा में रेलवे ने इलाहाबाद से झांसी होते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई तक चलने वाली तुलसी एक्सप्रेस में LHB डिब्बे लगाने का फैसला लिया है. इस ट्रेन में 10 सितम्बर से LHB डिब्बे लगाए जाएंगे. LHB तकनीक जर्मन तकनीक है. इससे बने डिब्बे अधिक सुरक्षित होते हैं.
रेलवे ने इस ट्रेन में किया बड़ा बदलाव, आसान होगा सफर (फाइल फोटो)
रेलवे ने इस ट्रेन में किया बड़ा बदलाव, आसान होगा सफर (फाइल फोटो)