Mumbai Local Train: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, मुंबई में 12 लोकल ट्रेनों को एसी ट्रेन में बदलने की तैयारी में रेलवे
Mumbai Local Train News: गर्मी के कारण AC लोकल ट्रेनों की मांग बढ़ी है, जिसे देखते हुए रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाया है.
12 गैर-एसी लोकल को एसी ट्रेन में बदला गया.
12 गैर-एसी लोकल को एसी ट्रेन में बदला गया.
Mumbai Local Train News: मुंबई लोकल ट्रेन (Mumbai local train) में सफर करने वालों के लिए एक जरूरी खबर सामने आ रही है. गर्मी के कारण AC लोकल ट्रेनों की मांग बढ़ी है, जिसे देखते हुए रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाया है. रेलवे ने मुंबई लोकल ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत देने की तैयरी कर ली है.
सेंट्रल रेलवे ने अपनी मेन लाइन पर 12 नॉन-एसी लोकल ट्रेनों को एसी लोकल ट्रेनों से बदलने का फैसला लिया है. इसकी शुरुआत आने वाली 14 मई यानी कि शनिवार से होगी. हाल ही में मुंबई एसी लोकल ट्रेनों के यात्रा किराए में कटौती के बाद मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया को देखते हुए यह निर्णय लिया गया. रेलवे के इस फैसले से लोकल ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को फायदा पहुंचेगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
12 गैर-एसी लोकल को एसी ट्रेन में बदला गया
सेंट्रल रेलवे द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, रविवार और त्योहार पर मिली छुट्टियों के दिन 14 अतिरिक्त एसी लोकल सेवाएं संचालित करने का भी फैसला लिया गया है. सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा कि मुख्य लाइन पर एसी लोकल की भारी प्रतिक्रिया और बढ़ती मांग को देखते हुए, हमने मौजूदा 12 गैर-एसी लोकल को मुख्य लाइन से एसी वाले से बदलने का फैसला किया है.
44 से बढ़कर 56 हो जाएगी एसी लोकल की संख्या
बता दें कि सेंट्रल रेलवे रोजाना 35 लाख से अधिक यात्रियों को लेकर सफर करती है. जिसमें सीएसएमटी और कसारा / खोपोली स्टेशनों के बीच चलने वाली मुख्य लाइन और सीएसएमटी और गोरेगांव/पनवेल स्टेशनों के बीच चलने वाली हार्बर लाइन शामिल है. अब मेन लाइन पर 12 एसी सेवाओं की वृद्धि के साथ, मेन लाइन पर ऐसी सेवाओं की कुल संख्या 44 से बढ़कर 56 हो जाएगी.
09:58 PM IST