भारतीय रेलवे की चुनार-चोपन रेल लाइन का हुआ इलेक्ट्रिफिकेशन, इस रूट पर जल्द चलेंगी ईएमयू ट्रेनें
रेल राज्यमंत्री सुरेश सी. अंगड़ी ने शनिवार 08.02.2020 को बंगलुरू से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए उत्तर मध्य रेलवे (NCR) के इलाहाबाद मंडल स्थित सोनांचल क्षेत्र में एक नए इलेक्ट्रिफाइड रेल सेक्शन चुनार-चोपन का उद्घाटन किया.
भारतीय रेलवे के चुनार-चोपन रेल सेक्शन का हुआ इलेक्ट्रिफिकेशन (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे के चुनार-चोपन रेल सेक्शन का हुआ इलेक्ट्रिफिकेशन (फाइल फोटो)
रेल राज्यमंत्री सुरेश सी. अंगड़ी ने शनिवार 08.02.2020 को बंगलुरू से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए उत्तर मध्य रेलवे (NCR) में इलाहाबाद मंडल के सोनांचल क्षेत्र में एक नए इलेक्ट्रिफाइड रेल सेक्शन चुनार-चोपन का उद्घाटन किया. इलाहाबाद डिवीजन के अंतर्गत आने वाला चुनार-चोपन रेल सेक्शन बेहद महत्वपूर्ण है. ये रेल लाइन देश के उत्तरी भाग को उत्तरी कोयला क्षेत्रों से जोडती है. ये रेल लाइन झारखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ को दिल्ली-हावडा रेल मेन लाइन की तुलना में 200 किलोमीटर कम दूरी तय करते हुए उत्तर प्रदेश से जोडती है. इस रेल लिंक के महत्व और इस सेक्शन पर यात्री और मालगाडियों में वृद्धि को देखते हुए 100 किलोमीटर लम्बे इस रेल सेक्शन के विद्युतीकरण को रेल मंत्रालय ने मंजूरी दी थी.
चुनार-चोपन रेल लाइन का हुआ इलेक्ट्रिफिकेशन
दानापुर मंडल के रेल विद्युतीकरण इकाई ने इस काम को 85.76 करोड़ रूपये की लागत से 04.12.2019 को पूरा किया गया. इस सेक्शन के इलेक्ट्रिफिकेशन से अब रेलगाडियां झारखंड और देश के पूर्वी भाग से उत्तर और पश्चिम उत्तर क्षेत्र तक सीधे इलेक्ट्रिक इंजन के जरिए भेजी जा सकेंगी. रास्ते में इन गाड़ियों में डीजल इंजन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस रूट के इलेक्ट्रिफिकेशन से मालगाडियों की यात्रा में 4 घंटे से 6 घंटे तक की कमी आएगी. इस रूट के इलेक्ट्रिफाइड किए जाने से उत्तरी कोयला क्षेत्रों से देश के उत्तर और पूर्वोत्तर भागों में स्थित पावर हाउसों तक कोयले समय से पहुंचाया जा सकेगा. वहीं इस रूट पर अब परम्परागत पैसेंजर रेलगाड़ियों की जगह मेन लाइन ईएमयू रेलगाडियां चलाई जा सकेंगी. वहीं इस लाइन के इलेक्ट्रिफिकेशन से दिल्ली हवाड़ा रूट पर दबाव कम होगा.
रेल राज्य मंत्री ने किया उद्घाटन
चुनार-चोपन के इस नए इलेक्ट्रिफाइड रेल सेक्शन का उदघाटन रेल राज्यमंत्री सुरेश सी. अंगड़ी ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, बंगलुरू से वीडियों कांफ्रेंस द्वारा विद्युत इंजन वाली पहली यात्री रेलगाड़ी को रवाना करके किया गया. चुनार स्टेशन पर आयोजित इस रेल लाइन के उदघाटन समारोह में लोकसभा सांसद, अनुप्रिया पटेल, राज्यसभा सांसद, राम शकल, उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री, रमाशंकर सिंह, सहित रेलवे के कई अधिकारी मौजूद रहे.
TRENDING NOW
2024 तक पूरे रेल नेटवर्क को इलेक्ट्रिफाइड किया जाना है.
100 किलोमीटर रूट के इस इलेक्ट्रिफाइड सेक्शन पर चुनार और चोपन के बीच 6 स्टेशन तथा जिला मुख्यालय, सोनभद्र पड़ते हैं. सोनभद्र में भी इसी तरह का एक उदघाटन समारोह आयोजित किया गया जहां इस क्षेत्र के विधायक और रेल अधिकारी मौजूद रहे. भारतीय रेलवे के कुल 64298 रूट किलोमीटर के ब्रॉडगेज रेल नेटवर्क का 37942 रूट किलोमीटर पहले से ही इलेक्ट्रिफाइड किया जा चुका है. रेल मंत्रालय ने 2023-24 तक रेलवे के रूपे नेटवर्क को इलेक्ट्रिफाडइ करने का लक्ष्य रखा है.
05:48 PM IST