एनसीआर के इस शहर को रेलवे ने दिया बड़ा तोहफा, आसान होगी यात्रा
भारतीय रेलवे ने एनसीआर के शहर फरीदाबाद स्थित रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को रेल यात्रियों को कई सारी सुविधाएं दीं. इस मौके पर सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री, भारत सरकार कृष्ण पाल गुर्जर ने स्टेशन पर दूसरे फुट ओवर ब्रिज का शिलान्यास किया.
भारतीय रेलवे ने फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर कई सुविधाएं शरू कीं (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे ने फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर कई सुविधाएं शरू कीं (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे ने एनसीआर के शहर फरीदाबाद स्थित रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को रेल यात्रियों को कई सारी सुविधाएं दीं. इस मौके पर सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री, भारत सरकार कृष्ण पाल गुर्जर ने स्टेशन पर दूसरे फुट ओवर ब्रिज का शिलान्यास किया. इस मौके पर स्वचालित सीढ़ी (एस्केलेटर) का उद्घाटन भी किया गया.
04 करोड़ की लागत से बनेगा फुटओवर ब्रिज
रेलवे का फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर बनाया जा रहा फुट ओवर ब्रिज 6 मीटर चौड़े होगा. वहीं इसे बनाने में लगभग 4 करोड़ रुपए की लागत आएगी और 8 महीने का समय लगेगा. यात्री काफी समय से इस फुट ओवरब्रिज की मांग कर रहे थे. इस 6 मीटर चौड़े द्धितीय फुट ओवर ब्रिज से यात्रियों को एक प्लेटफार्म से अन्य प्लेटफार्म पर आने-जाने में आसानी होगी और वर्तमान फुट ओवर ब्रिज पर अत्यधिक भीड़-भाड़ से भी बचा जा सकेगा.
राजस्थान व मध्य प्रदेश को मिलेंगे तोहफे
भारतीय रेलवे मध्यप्रदेश और राजस्थान के लोगों को 26 फरवरी को बड़ा तोहफा देने जा रहा है. रेलवे की ओर से नीमच और सादड़ी जगहों पर आयोजित कार्यक्रमों में कई रेल परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकापर्ण किया जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नई रेल लाइन का होगा शिलान्यास
इस कार्यकम के दौरान नीचम से रतलाम रेल लाइन दोहरीकरण एवं नीमच से बड़ी सादड़ी नई रेल लाइन का शिलान्यास किया जाएगा. इस दो प्रोजेक्टों के शुरू होने से एक तरफ जहां गाड़ियों की गति बढ़ाने में मदद मिलेगी साथ ही अतिरिक्त गाड़ियों को चलाने की भी मदद मिलेगी.
03:27 PM IST