इस राज्य में किसान आंदोलन के चलते कई रेलगाड़ियां प्रभावित, इसमें कहीं आपकी ट्रेन तो नहीं
पंजाब के अमृतसर में किसानों के प्रदर्शन के कारण मंगलवार को कम से कम 25 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया और सात अन्य का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया. उत्तर रेलवे ने एक बयान में यह जानकारी दी.
पंजाब में किसान आंदोलन के चलते कई रेलगाड़िया हुईं प्रभावित (फाइल फोटो)
पंजाब में किसान आंदोलन के चलते कई रेलगाड़िया हुईं प्रभावित (फाइल फोटो)
पंजाब के अमृतसर में किसानों के प्रदर्शन के कारण मंगलवार को कम से कम 25 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया और सात अन्य का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया. उत्तर रेलवे ने एक बयान में यह जानकारी दी.
कई रेलगाड़ियां हुईं प्रभावित
दो ट्रेन नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस और नई दिल्ली-अमृतसर शान-ए- पंजाब एक्सप्रेस को क्रमश: जालंधर सिटी और ब्यास शहर तक ही चलाया गया. रद्द किये गये ट्रेनों में नई दिल्ली-जालंधर इंटरसिटी एक्सप्रेस, अमृतसर-हरिद्वार जन शताब्दी एक्सप्रेस, हरिद्वार-अमृतसर जन शताब्दी एक्सप्रेस और चंडीगढ़-अमृतसर सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल हैं.
स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने की मांग
जिन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है उनमें दिल्ली-पठानकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस, अमृतसर-नयी दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस और अमृतसर-सियालदह अकाल तख्त एक्सप्रेस शामिल है. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट की सिफारिशों को लागू करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मेंटिनेंस के काम के चलते रेलगाड़ियां प्रभावित
पश्चिम रेलवे के चित्तौड़गढ़-शंभूपुरा रेलखंड और भीलड़ी स्टेशन पर मेंटिनेंस का काम किया जाना है. इस काम के चलते बड़ी संख्या में रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी. मेंटिनेंस के काम के चलते कई ट्रेनों का मार्ग बदला गया है वहीं कई रेलगाड़ियों को रद्द भी किया गया है.
इतनी रेलगाड़ियां हुईं प्रभावित
चित्तौड़गढ़-शंभूपुरा रेलखंड पर मेंटिनेंस के काम के चलते इस रूट पर चलने वाली 4 रेल रेलगाड़ियां रद्द हैं वहीं 2 रेलगाड़ियों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है. 5 ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं. वहीं पश्चिम रेलवे के भीलड़ी स्टेशन नई ब्रांडगेज लाइन के लिकिंग के काम के चलते इस मार्ग की दो रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है. वहीं दो ट्रेनें आशिक तौर पर रद्द की गई हैं. दो ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं.
इन रेलगाड़ियों को किया गया रद्द
- 19327 रतलाम उदयपुर रेलगाड़ी 7 मार्च को रद्द रहेगी.
- 14802 इंदौर-जोधपुर ट्रेन 7 मार्च और 12 मार्च को रद्द रहेंगी.
- 59835/36 मंदसौर- उदयपुर- मंदसोर रेल सेवा 5 मार्च से 14 मार्च तक रद्द रहेगी
- गाड़ी संख्या 22483 जोधुपर- गांधीधाम रेलसेवा 5 मार्च को रद्द रहेगी.
- 59605/06 चित्तौड़गढ़-उदयपुर-चित्तौड़गढ़ ट्रेन 5 मार्च से 14 मार्च तक रद्द रहेगी
इन रेलगाड़ियों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया
- रेलगाड़ी संख्या 79301 रतलाम-भीलवाड़ा डेमू 4 मार्च से 13 मार्च तक रतलाम से चलने वाली ट्रेन निंबाहेड़ा तक ही चलेगी. इस ट्रेन को निंबाहेड़ा-भीलवाड़ा के मध्य आंशिक तौर पर रद्द किया गया है.
- गाड़ी संख्या 79302 भीलवाड़ा- रतलाम डेमू रेल सेवा 14 मार्च तक निंबाहेडा से संचालित होगी. भीलवाड़ा -निंबाहेड़ा के बीच इस ट्रेन को रद्द किया गया है
- गाड़ी संख्या 74838 पालनपुर-जोधुपर 6 मार्च को पालनपुर से धनेरा के बीच आंशिक तौर पर रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 74837 जोधुपर- पालनपुर 5 मार्च को जोधुपर से धनेरा तक ही चलेगी. ये ट्रेन धनेरा -पालनपुर के बीच आंशिक तौर पर रद्द रहेगी.
03:55 PM IST