इन कंपनी को बंगलुरू में मेट्रो से जुड़े बड़े टेंडर मिले, स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी
बुनियादी संरचना क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने बुधवार को कहा कि उसकी निर्माण इकाई को बेंगलुरू मेट्रो रेल निगम से बड़े ठेके मिले हैं.
बुनियादी संरचना क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को बंगलुरू मेट्रो से बड़े टेंडर मिले (फाइल फोटो)
बुनियादी संरचना क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को बंगलुरू मेट्रो से बड़े टेंडर मिले (फाइल फोटो)
बुनियादी संरचना क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने बुधवार को कहा कि उसकी निर्माण इकाई को बेंगलुरू मेट्रो रेल निगम से बड़े ठेके मिले हैं. हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि इन ठेकों की कुल राशि कितनी है. कंपनी 2,500 करोड़ रुपये से पांच हजार करोड़ रुपये के ठेके को बड़े ठेकों की श्रेणी में गिनती है.
एलएंड टी ने दी ये जानकारी
एलएंडटी ने बंबई शेयर बाजार से कहा, ‘‘एलएंडटी कंस्ट्रक्शन के भारी असैन्य बुनियादी संरचना कारोबार को बेंगलुरू मेट्रो रेल निगम से दूसरे चरण के डिजाइन एवं निर्माण के लिये ठेके मिले हैं.’’
तीन भूमिगत स्टेशनों को होगा निर्माण
कंपनी ने कहा कि परियोजना में वेल्लारा जंक्शन से शिवाजीनगर स्टेशन तक करीब 2.76 किलोमीटर का टनल और वेल्लारा जंक्शन, एमजी रोड और शिवाजीनगर में तीन भूमिगत स्टेशन का निर्माण शामिल है. इसमें शिवाजीनगर स्टेशन से टैनरी रोड स्टेशन तक करीब 2.884 किलोमीटर लंबा टनल तथा कैंटोनमेंट और पॉटरी टाउन में दो भूमिगत स्टेशन का निर्माण भी शामिल है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
प्रधानमंत्री ने गुजरात को दिया मेट्रो का तोहफा
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद मेट्रो ट्रेन सेवा के पहले चरण का उद्घाटन किया. उन्होंने उद्धाटन के बाद मेट्रो से यात्रा भी की. वस्त्राल को अपैरल पार्क को जोड़ने वाले इस खंड की लंबाई 6.5 किलोमीटर है. प्रधानमंत्री मोदी ने वस्त्राल गांव मेट्रो स्टेशन पहुंचकर मेट्रो सेवा के पहले चरण का उद्धाघटन किया. उन्होंने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया और उसमें कुछ दूर तक सवारी भी की.
40 किमी लंबा होगा पहला चरण
अहमदाबाद मेट्रो का पहला चरण 40 किमी लंबा होगा. जिसमें 6.5 किमी का रास्ता भूमिगत है जबकि बाकी एलिवेटेड (खंभों पर) होगा है. इसमें दो रास्ते होंगे. पहला वस्त्राल गांव से थलतेज गांव तक और दूसरा ग्यासपुर डिपो को मोटेरा स्टेडियम से जोड़ेगा. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने फरवरी में अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण को भी मंजूरी दे दी है. दूसरा चरण 28 किलोमीटर से ज्यादा लंबा होगा. यह चरण मोटेरा स्टेडियम से लेकर गांधीनगर में महात्मा मंदिर को जोड़ेगा.
04:42 PM IST