Odisha Train Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद कई ट्रेनें रद्द, इन गाड़ियों के रूट्स डायवर्ट, चेक करें लिस्ट
Shalimar Chennai Coromandel Express Train Derails, list of trains cancelled diverted trains: ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी के एक्सीडेंट के बाद कई ट्रेनों को रद्द और आंशिक तौर पर रद्द कर दिया गया है. साथ ही कई ट्रेनों के रूट्स को डायवर्ट किया गया है. चेक करें पूरी लिस्ट.
Shalimar Chennai Coromandel Express Train Derails, list of trains cancelled diverted trains: ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास दो पैसेंजर ट्रेनें और एक मालगाड़ी आपस में टकरा गई. इस कारण कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. वहीं, कुछ ट्रेन के रूट्स डाइवर्ट कर दिए गए हैं. इसके अलावा छह ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है. नौ गाड़ियों के मार्ग को परिवर्तित किया गया है.
Shalimar Chennai Coromandel Express Train Derails, Train Cancellation: इन ट्रेनों को किया गया रद्द
दो जून 2023 को पुरी से रवाना होने वाली पुरी-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन (12838), पुरी-शालीमार श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस (18410) पुरी-भंजापुर स्पेशल ट्रेन (08012) को रद्द कर दिया गया है. दो जून को खुर्दा रोड से चलने वाली खुर्दा रोड-खड़कपुर एक्सप्रेस (18022) बैतरणी रोड तक ही चलेगी. ये बैतरणी रोड से खड़कपुर तक कैंसिल रहेगी. वापसी में तीन जून 2023 को ये ट्रेन (18021) बैतरणी रोड से खुर्दा रोड तक चलेगी और खड़कपुर से बैतरणी रोड तक कैंसिल होगी.
Shalimar Chennai Coromandel Express Train Derails, Partial Cancellation of Train: आंशिक तौर पर रद्द होंगे ये ट्रेनें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दो जून 2023 को भुवनेश्वर से चलने वाली भुवनेश्वर-बांणगिरीपोसी एक्सप्रेस (12892) जाजपुर-केओंझर रोड तक ही चलेगी और जाजपुर के रोड से बांणगिरिपोसी तक रद्द रहेगी. वापीस में तीन मई को ये ट्रेन (12891) जाजपुर केओंझर रोड से भुवनेश्वर के लिए रवाना होगी. ये बांणगिरी पोसी जाजपुर के रोड तक कैंसिल होगी. इसी तरह दो जून 2023 को भुवनेश्वर से रवाना होने वाली भुवनेश्वर-बालासोर मेमू एक्सप्रेस (08412) जेनापुर तक ही चलेगी. ये जेनापुर से बालासोर तक कैंसिल होगी. वापसी में (18411) तीन जून 2023 को जेनापुर से भुवनेश्वर के लिए चलेगी.
Shalimar Chennai Coromandel Express Train Derails, Route Divert: इन ट्रेनों का रूट्स होगा डायवर्ट
तारीख | ट्रेन संख्या | ट्रेन का नाम | स्टेशन | डायवर्टेड रूट |
1 जून 2023 | 18048 | वास्को डा गामा-हावड़ा अमरावती एक्सप्रेस | वास्को | जखापुरा-जारोली रूट |
2 जून 2023 | 22850 | सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस | सिंकदराबाद | जखापुरा-जरोली रूट |
2 जून 2023 | 12801 | पुरी-नई दिल्ली पुरषोत्तम एक्सप्रेस | पुरी | जखपुरा-जरोली रूट |
2 जून 2023 | 18477 | पुरी-ऋषिकेश कलिंग उतकल एक्सप्रेस | पुरी | अंगुल संबलपुर सिटी-झारसुगोड़ा रोड-आईबी रूट |
2 जून 2023 | 22804 | संबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस | संबलपुर | संबलपुर सिटी- झारसुगोड़ा रूट |
1 जून 2023 | 12509 | बैंगलोर-गुवहाटी एक्सप्रेस | बैंगलोर | विजयनगरम-तितलीगढ़-झारसुगोड़ा रूट |
1 जून 2023 | 15929 | तंबाराम-न्यू तिंसुकिया एक्सप्रेस | तंबाराम | रानीताल-जरोली रूट |
दो जून 2023 को पुरी से चलने वाली पुरी-पटना स्पेशल ट्रेन के रूट्स को डायवर्ट किया गया है. ये ट्रेन अब जखपुरा-जारोली रूट्स से चलेगी. एक जून 2023 को चेन्नई से निकलने वाली चेन्नई-हावड़ा मेल (12840) जखपुरा और जरोली रूट्स पर डायवर्ट होगी.
12:10 PM IST