काम की बात: अपने IRCTC अकाउंट को करें Aadhaar से लिंक, एक महीने में 12 टिकट करवा सकेंगे बुक
Aadhaar-IRCTC link: अपने IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक कर आप महीने के 12 टिकट बुक करवा सकते हैं.
Aadhaar-IRCTC link: आज के समय में आधार कार्ड एक बहुत ही जरूरी डाक्यूमेंट बन गया है. इसके पास होने से आपको कई सारे फायदे होते हैं. अगर आपने अपने Aadhaar को IRCTC अकाउंट से लिंक करा रखा है, तो आप महीने के कुल 6 नहीं 12 टिकट बुक करवा सकते हैं.
If you are a #IRCTC registered user you can now link your Aadhar with your #IRCTCaccount and book upto 12 #Train #tickets in a month@AmritMahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) March 15, 2022
IRCTC ने किया ट्वीट
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर यह जानकारी दी है. IRCTC ने कहा,"अगर आप एक रजिस्टर्ड IRCTC यूजर हैं, तो आप अपने अकाउंट को Aadhaar से लिंक कर महीने के 12 टिकट बुक कर सकते हैं."
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कैसे IRCTC अकाउंट को अपने Aadhaar से करें लिंक
- IRCTC अकाउंट को अपने Aadhaar से लिंक करने के लिए सबसे पहले IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट http://irctc.co.in पर विजिट करें.
- यहां अपने अकाउंट में आपको लॉगिन करना होगा.
- यहां होम पेज पर आपको 'माई अकाउंट' ऑप्शन में 'लिंक योर आधार' पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड में दर्ज जानकारी, जैसे नाम, आधार नंबर और वर्चुअल आईडी दर्ज करना होगा. जिसके बाद चेक बॉक्स में जाकर 'Send OTP' का विकल्प को चुनें.
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलेगा, जिसे आपको दर्ज करते हुए वेरिफाई ओटीपी को चुनना है.
- केवाईसी पूरी हो जाने के बाद आपका आधार IRCTC खाते से लिंक हो जाएगा.
- इसके बाद आपको स्क्रीन पर कंफर्मेशन लिंक भी मिल जाएगा.
- इतना होने के बाद अब आपको लॉग आउट करके फिर से IRCTC की वेबसाइट पर लॉग-इन करना होगा.
- अब अपना आधार, केवाईसी स्टेटस चेक करने के लिए IRCTC की वेबसाइट पर माई अकाउंट ऑप्शन के माध्यम से लिंक योर आधार लिंक पर जाकर क्लिक करें.
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Sat, Mar 19, 2022
09:19 AM IST
09:19 AM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़