रेलवे ने गुवाहाटी स्टेशन पर लगाई LED video wall , आसान होगी यात्रा
रेलवे ने रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए गुवाहाटी रेलवे रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को ट्रेनों व रेलवे के बारे में आवश्यक जानकारी देने के लिए एक बड़ी सी LED video wall लगाई है. नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे के लुमडिंग डिविजन में गुवाहाटी रेलवे स्टेशन आता है.
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर रेलवे ने लगाई LED वीडियो वॉल (फाइल फोटो)
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर रेलवे ने लगाई LED वीडियो वॉल (फाइल फोटो)
रेलवे ने रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए गुवाहाटी रेलवे रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को ट्रेनों व रेलवे के बारे में आवश्यक जानकारी देने के लिए एक बड़ी सी LED video wall लगाई है. नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे के लुमडिंग डिविजन में गुवाहाटी रेलवे स्टेशन आता है. रेलवे ने इस एलईडी वीडियो वॉल को रेवेन्यू शेयरिंग आधार पर लगाया है. इस वीडियो वॉल में आम यात्रियों के लिए जानकारी के साथ ही विज्ञापन भी चलाए जाएंगे.
ट्रैक का तेजी से हो रहा विद्युतिकरण
नॉर्ड फ्रंटियर रेलवे में ट्रैकों को विद्युतिकरण करने के लिए बड़े पैमाने पर वायर ट्रेन का प्रयोग हो रहा है. यह ट्रेन फिलहा जलपाईगुडी रोड रेलवे स्टेशन से बोनगईगांव रेलवे स्टेशन के बीच ओवरहेड इलेक्ट्रिक वायर बिछाने का काम कर रही है.
कटिहार मंडल के 50 साल पूरे
हाल ही में नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे के कटिहार डिवीजन ने 50 साल पूरे किए हैं. इस मौके पर जोन की ओर से यहां गोल्डन जुबली वर्ष मनाया जा रहा है. इसको ध्यान में रखते हुए जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन को बेहद खूबसूरती से सजाया गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पश्चिम रेलवे ने इस ट्रेन का नम्बर बदला
रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस से रामनगर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 19061/19062 साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलगाड़ी के नम्बरों में एक जुलाई से परिवर्तन किया है. यह रेलगाड़ी एक जुलाई से 22975/22976 नम्बर से चलेगी. बांद्रा टर्मिनस से चलने पर इस रेलगाड़ी का नम्बर 22975 होगा. वहीं यह रेलगाड़ी जब रामनगर से चलेगी तो इस सुपरफास्ट रेलगाड़ी का नम्बर 22975 होगा.
06:07 PM IST