कश्मीर घूमना हुआ और आसान, रेलवे ने किया ये ऐलान
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कश्मीर घाटी में तीन महीनों के बाद अपनी सेवाओं को पूरी तरह से सामान्य कर दिया है. रेलवे ने अब ट्रेनों की सेवाओं को बढ़ाने के साथ ही ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने का फैसला लिया है.
कश्मीर में रेलवे ने सेवाएं की बहाल (फाइल फोटो)
कश्मीर में रेलवे ने सेवाएं की बहाल (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कश्मीर घाटी में तीन महीनों के बाद अपनी सेवाओं को पूरी तरह से सामान्य कर दिया है. भारतीय रेलवे की ओर से 12/11/2019 को श्रीनगर से बारामुला सेक्शन पर ट्रेनों को चलाना शुरू कर दिया था वहीं 17/11/19 को श्रीनगर से बनिहाल के बीच दो ट्रेनों को चलाना शुरू कर दिया था. रेलवे ने अब ट्रेनों की सेवाओं को बढ़ाने के साथ ही ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने का फैसला लिया है.
सुबह 08 बजे से शाम 05 बजे तक घाटी में मिलेंगी ट्रेनें
अब तक घाटी में जहां सिर्फ 05 घंटे के लिए ट्रेनें उपलब्ध थीं वहीं अब घाटी में 09 घंटे ट्रेनों की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. पहले जहां ट्रेनों को मात्र 45 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर चलाया जा रहा था वहीं अब ट्रेनों को 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर चलाने का फैसला लिया गया है. अब घाटी में रेलवे की की सेवाएं सुबह 08:05 बजे से शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहेंगी.
धारा 370 हटने के बाद बंद हो गई थी सेवा
जम्मू - कश्मीर में 5 अगस्त को धारा 370 को हटा जाने के बाद से ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए घाटी में रेलवे की सेवाओं को बंद कर दिया गया था. करीब तीन महीनों के बाद बंद पड़ी रेल सेवा को रविवार को पूरी तरह से बहाल कर दिया गया. रेलवे प्रबंधन के मुताबिक लोगों को हो रही दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.
सर्दियों में बंद हो जाते हैं राजमार्ग
रेलवे पुलिस के एसएसपी शौकत हुसैन ने कहा कि "यहाँ पिछले करीब तीन महीने से रेल सेवा बाँध थी उसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना पड़ रहा था. उन्होंने बताया कि घाटी में राष्ट्रीय राजमर्ग अक्सर सर्दियों में बंद रेहता है. इसलिए रेल सेवाओं का चलाया जाना बहुत जरूरी हो जाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए ये फैसला किया गया. इसी के चलते पहले श्रीनगर-बारामुला के बीच रेल सेवा शुरू की गई और रविवार को श्रीनगर-बानिहाल रेल लाईन पर ट्रायल रन किया गया.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए
उन्होंने कहा कि जहां तक सुरक्षा का सवाल है रेलवे और पुलिस एक साथ मिलकर काम कर रही है. उन्होने बताया कि हर जगह चाहे वो ट्रैक की सुरक्षा हो या रेलवे स्टेशन की हर जगह रेलवे और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.
TAGS:
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Tue, Nov 26, 2019
03:51 PM IST
03:51 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़