लोको पायलट की सूझबूझ से टली रेल हादसे की बड़ी साजिश! रेलवे ट्रैक पर रखा हुआ था गैस सिलेंडर
Kanpur Train Accident: कानपुर के महाराजपुर में प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर एक छोटा गैस सिलेंडर पाया गया, लोको पायलट के सतर्क होने के कारण इस हादसे को रोका जा सका.
Kanpur Train Accident: पिछले कुछ दिनों में ट्रेन हादसों की संख्या कुछ ज्यादा ही बढ़ गई हैं. लगातार पैसेंजर ट्रेनों और मालगाड़ियों के पलटने की खबरें आ रही हैं. हालांकि, इन घटनाओं में से कई घटनाएं ऐसी भी हैं, जहां साजिश के तहत ट्रेन हादसों का प्रयास किया जा रहा है. रविवार की सुबह-सुबह भी कानपुर में एक बार फिर से ऐसी ही साजिश को नाकाम किया गया. कानपुर के महाराजपुर में प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर एक छोटा गैस सिलेंडर पाया गया, लोको पायलट के सतर्क होने के कारण इस हादसे को रोका जा सका.
कहां मिला गैस सिलेंडर
बता दें कि आज सुबह JTTN गुड्स ट्रेन कानपुर से प्रयागराज की ओर आने के दौरान जब प्रेमपुर स्टेशन पर लूप लाइन पर आ रही थी, तभी गाड़ी में लोको पायलट देव आनंद गुप्ता और सहायक लोको पायलट सी बी सिंह ने सिग्नल से कुछ दूर पहले एक सिलेंडर रखा हुआ देखा. उन्होंने त्वरित कार्यवाही करते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को सिलेंडर से पहले रोक लिया. इसके बाद उन्होंने सभी संबंधित विभागों को इसकी जानकारी दी. बता दें कि ये कानपुर ऐसी तीसरी घटना है.
पुलिस और रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे
लोको पायलट द्वारा ट्रैक पर गैस सिलेंडर होने की जानकारी मिलने के पश्चात रेलवे IOW, सुरक्षा बल सहित अन्य टीमों ने उसे सिलेंडर की जांच की और उसे ट्रैक से हटाया. ये घटना प्रेमपुर स्टेशन पर सुबह 5:50 की है. इस सिलेंडर की जांच करने पर पता चला कि यह एक 5 लीटर का खाली सिलेंडर है जो की ट्रैक पर सिग्नल के थोड़ा पहले रखा हुआ था. रेलवे की तरफ से घटना की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं. RPF FIR दर्ज करने के बाद जांच में जुटी है.
रेलवे ने बताई पूरी बात
TRENDING NOW
मामले में रेलवे ने बताया, "आज दिनांक 22 सितंबर 2024 को JTTN गुड्स ट्रेन कानपुर से प्रयागराज की ओर आने के दौरान जब प्रेमपुर स्टेशन पर लूप लाइन पर आ रही थी तो गाड़ी में कार्यरत ड्राइवर सिग्नल से कुछ दूर पहले एक सिलेंडर रखा हुआ देखा. उन्होंने त्वरित कार्यवाही करते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को सिलेंडर से पहले रोक लिया. इसके पश्चात उन्होंने सभी संबंधित विभागों को इसकी जानकारी दी."
रेलवे ने आगे बताया कि इसके पश्चात रेलवे आई ओ डब्ल्यू, सुरक्षा बल सहित अन्य टीमों ने उसे सिलेंडर की जांच की और उसे ट्रैक से हटाया. या घटना प्रेमपुर स्टेशन पर सुबह 5:50 की है इस सिलेंडर की जांच करने पर पता चला कि यह एक 5 लीटर का खाली सिलेंडर है जो की ट्रैक पर सिग्नल के थोड़ा पहले रखा हुआ था। इस घटना की जांच के निर्देश दिए गए हैं.
10:56 AM IST