इस हवाईअड्डे से सिंगापुर जाना होगा आसान,1 दिसम्बर से मिलेगी ये सुविधा
देश के पश्चिमी हिस्से में स्थित पुणे स्थित लोहेगांव अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा काफी तेजी से विकसित हो रहा है. जेट एयरवेज दिसम्बर से इस हवाईअड्डे से सिगापुर के लिए सीधी उड़ान शुरू करने की योजना बना रहा है.
दिसम्बर से इस हवाईअड्डे से शुरू होगी सिंगापुर की सीधी उड़ान (फाइल फोटो)
दिसम्बर से इस हवाईअड्डे से शुरू होगी सिंगापुर की सीधी उड़ान (फाइल फोटो)
देश के पश्चिमी हिस्से में स्थित पुणे स्थित लोहेगांव अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा काफी तेजी से विकसित हो रहा है. यह हवाईअड्डा उड़ानों के लिए वायुसेना के एक एयरबेस की पट्टियों का प्रयोग करता है. इस वर्ष इस हवाईअड्डे से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में 29 फीसदी का इजाफा देखा गया है. एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार पिछले वर्ष इस हवाईअड्डे पर यात्रियों की संख्या में 20 फीसदी की वृद्धि देखी गई थी.
एक साल में यात्रियों की संख्या में 29 फीसदी का इजाफा
लोहेगांव अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से वर्तमान समय में कुल 180 उड़ानों का संचालन किया जा रहा है. यात्रियों की मांग को देखते हुए विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने पुणे से सिंगापुर के बीच सीधी उड़ान शुरू करने की घोषणा की है. यह उड़ान 1 दिसम्बर से शुरू की जाएगी. इस हवाईअड्डे से यात्रियों की संख्या में 29 फीसदी के इजाफे के चलते कई विमानन कंपनियां इस हवाईअड्डे से अपनी कई अन्य उड़ानों को शुरू करने का मन बना रही हैं.
सिंगापुर के लिए सीधी उड़ान
पुणे स्थित एयरपोर्ट एथारिटी ऑफ इंडिया ने भी अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए इस उड़ान के बारे में जानकारी दी है. वर्तमान समय में इस हवाई अड्डे से चार अंतरराष्ट्रीय उड़ानो का परिचालन किया जा रहा है. इसमें दो उड़ानें दुबई के लिए हैं. एयर इंडिया व स्पाइस जेट इन उड़ानों का परिचालन करती हैं. वहीं एक उड़ान आबू धाबी के लिए है. इसका परिचालन जेट एयरवेज करती है. पुणे हवाईअड्डे से लुफ्तांसा की एक उड़ान फ्रैंकफर्ट के लिए चलायी जाती है.
TRENDING NOW
इंडिगो भी कर रही है एक खास उड़ान की तैयारी
एक तरफ जहां जेट एयरवेज ने सिंगापुर के लिए सीधी उड़ान की घोषणा की है वहीं घरेलू विमानन क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी इंडिगो पुणे से मालदीव के लिए सीधी उड़ान चलान की तैयारी कर रही है. फिलहाल यह उड़ान कब शुरू होगी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
12:56 PM IST