IRCTC की इस खास ट्रेन में हैं ऐसी सुविधाएंं, जान कर हो जाएंगे हैरान
भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने महात्मा बुद्ध से जुड़े तीर्थ स्थलों का दर्शन कराने वाली विशेष रेलगाड़ी बुद्ध सर्किट स्पेशल ट्रेन को और ज्यादा सुविधा जनक बना दिया है.
आईआरसीटीसी ने शुरू की ये खास टूरिस्ट ट्रेन (फाइल फाेटो)
आईआरसीटीसी ने शुरू की ये खास टूरिस्ट ट्रेन (फाइल फाेटो)
भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने महात्मा बुद्ध से जुड़े तीर्थ स्थलों का दर्शन कराने वाली विशेष रेलगाड़ी बुद्ध सर्किट स्पेशल ट्रेन को और ज्यादा सुविधा जनक बना दिया है. इस साल सीजन शुरू होने पर इस रेलगाड़ी के डिब्बों में बदलाव किया गया है. इस ट्रेन में बेहद आरामदाय और अधिक जगह वाले अत्याधुनिक एलएचबी कोच लगाए गए हैं. इस ट्रेन को बाहर से भी बेहद खूबसूरत बनाया गया है. इस ट्रेन को विनाइल रैपिंग के जरिए खास डिजाइन से सजाया गया है. इस ट्रेन को बाहर से ही देख कर आप भारत की विविधताओं का अंदाजा लगा सकते हैं. इस बार की बुद्धिस्ट सर्किट स्पेशल ट्रेन में दो डायनिंग कार लगाई गई हैं. आईआरसीटीसी का बुद्ध सर्किट विदेशी सैलानियों के बीच में काफी लोकप्रिय है. शनिवार को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन पर विशेष कार्यक्रम के तहत इस गाड़ी को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी ने ने झंडी दिखा कर रखाना किया.
इन जगहों की यात्रा कराएगी ये रेलगाड़ी
बुद्धिस्ट सर्किट विशेष रेलगाड़ी का परिचालन पूरी तरह से आईआरसीटीसी की ओर से किया जाता है. महात्मा बुद्ध से जुड़ी जगहों का दर्शन कराने के लिए इस रेलगाड़ी की यात्रा को 8 दिन और 7 रातों की यात्रा में प्लान किया गया है, इस दौरान यह रेलगाड़ी बोधगया, नालंदा, राजगीर, सारनाथ, वाराणसी, लुम्बिनी, कुशीनगर, श्रावस्ती और आगरा की यात्रा कराएगी.
TRENDING NOW
इस ट्रेन में एक बार बुकिंग कराने के बाद यात्रियों को किसी भी चीज के लिए सोचना नहीं पड़ेगा. रेल यात्रा के साथ लग्जरी होटल में ठहराना, लाना ले जाना, एयर कंडीशन बसों में तमाम जगहों पर घुमाना और अलग-अलग भाषाओं के टूर गाइड्स की व्यवस्था इस पैकेज के तहत की जाएगी. लग्जरी ट्रेन के अंदर बेहद आधुनिक तरीके की पैंट्री कार लगाई गई है इसके जरिए यात्रियों को रास्ते भर स्वादिष्ट खाना परोसा जाएगा. बुद्ध सर्किट ट्रेन में 12 डिब्बे हैं, जिनमें चार डिब्बे फर्स्ट एसी कोच के हैं जबकि दो डिब्बे सेकेंड एसी कोच, दो डायनिंग कार, एक किचन कार, एक स्टाफ कार और 2 पावर कार हैं.
अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर तैयार की गई रेलगाड़ी
आईआरसीटीसी की डायरेक्टर रजनी हसीजा के अनुसार इस बार ट्रेन को पहले से कहीं अधिक आकर्षक और आरामदायक बनाया गया है. इस रेलगाड़ी में काफी विदेशी सैलानी यात्रा करते हैं. ऐसे में इस गाड़ी को अंतरराष्ट्रीय मानकों के तहत तैयार किया गया है. उन्होंने बताया कि नई बुद्धिस्ट ट्रेन में सेकेंड क्लास एसी डिब्बे में 30 लोगों को ले जाने की व्यवस्था है. इसमें साइड की बर्थ की जगह यात्रियों के बैठने के लिए खास तरह की कुर्सियां लगाई गई हैं.
ट्रेन में हैं कई खास सुविधाएं
सेकेंड एसी कोच में एक छोटी सी लाइब्रेरी भी दी गई है, इसके अलावा पांव की मसाज करने के लिए मशीन भी लगाई गई है. इस ट्रेन में पहली बार बायो टॉयलेट दिए जा रहे हैं, साथ ही साथ इंटीरियर को बेहतरीन कलर स्कीम के साथ सजाया गया है. इस ट्रेन में दो रेस्टोरेंट्स यानी डायनिंग कार दी गई हैं.हर डिब्बे के अंदर रीडिंग लाइट दी गई है, यात्रियों का सामान सुरक्षित रहे इसके लिए इस रेलगाड़ी में विशेष तौर पर इलेक्ट्रॉनिक लॉकर भी लगाए गए है.
11:03 AM IST