IRCTC लेकर आया गर्मियों में अंडमान निकोबार घूमने का मौका, जानिए पैकेज में क्या है खास
IRCTC Tour Package: इस पैकेज में आपको पोर्ट ब्लेयर (Port Blair), पोर्ट ब्लेयर-नॉर्थ बे आइलैंड (Coral Island)), रॉस आइलैंड और हैवलॉक आइलैंड (Havelock island) जैसी कई शानदार जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा.
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी कि आईआरसीटीसी (IRCTC) अपने यात्रियों के लिए समय-समय पर कई सारे टूर और ट्रेवल के पैकेज लेकर आता है. IRCTC 'देखो अपना देश' के तहत अंडमान एमराल्ड (Andaman Emeralds Tour Package) टूर पैकेज लेकर आया है. अंडमान निकोबार आइलैंड में यह पैकेज 6 दिन और 5 रात का है. ऐसे में अगर आप भी जल्द ही घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो अगस्त के महीने में आप अंडमान के टूर का लुत्फ उठा सकते हैं. इस पैकेज में आपको पोर्ट ब्लेयर (Port Blair), पोर्ट ब्लेयर-नॉर्थ बे आइलैंड (Coral Island)), रॉस आइलैंड और हैवलॉक आइलैंड (Havelock island) जैसी कई शानदार जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. आइए जानते हैं इस पैकेज में और क्या है खास.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
क्या कुछ है पैकेज में खास
1. यह टूर 12 अगस्त को शुरू होकर 17 अगस्त को खत्म होगा.
2. पूरी जर्नी 6 दिन और 5 रातों की होगी.
3. पैकेज में कोलकाता (Kolkata) से फ्लाइट द्वारा पोर्ट ब्लेयर जाएंगे.
4. इसके बाद पोर्ट ब्लेयर में आपको कई खूबसूरत जगहों पर जाने का अवसर मिलेगा.
5. जिसके बाद हैवलॉक आइलैंड जाएंगे
6. इसके बाद आप नील आईलैंड जाएंगे
7. इसके बाद यात्रियों को पोर्ट ब्लेयर वापस लाया जाएगा जिसके बाद फ्लाइट द्वारा कोलकाता वापस ले जाया जाएगा.
Visit the paragon of beauty & catch the scenic beauty with a mesmerizing picturesque view with IRCTC air tour package starts at ₹33,500/- pp* for 6D/5N. For booking & more details, visit https://t.co/tsJiCii5Kz@AmritMahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) May 3, 2022
मिलेंगी ये सुविधाएं
1. यहां यात्री इकॉनमी क्लास से यात्रा करेंगे.
2. हर जगह घूमने के लिए मिलेगी बस या बैक.
3. पोर्ट ब्लेयर से हैवलॉक आइलैंड तक का सफर लग्जरी क्रूज पर होगा.
4. ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मौजूद.
5. यात्रा के दौरान मिलेगा टूर गाइड.
6. ट्रैवल इंश्योरेंस का लाभ.
7. हर जगह नाईट स्टे के लिए होटल की सुविधा मौजूद.
यह हैं चार्जेस
अकेले यात्रा करने के लिए 46,600 रुपए देने होंगे वहीं 2 लोगों के लिए 33,500 रुपए शुल्क रहेगा. तीन लोगों के लिए 32,500 रुपए देने होंगे बच्चों के लिए अलग से शुल्क देना होगा.
03:57 PM IST