IRCTC की वेबसाइट से बुक कराएं अपना ट्रेन टिकट, रिजर्वेशन के साथ ही मिलते हैं ये सभी फायदे
IRCTC Ticket Booking: इंडियन रेलवे में सफर करने के लिए टिकट बुकिंग कराने के लिए IRCTC वेबसाइट का इस्तेमाल करने पर मिलते हैं कई सारे बेनिफिट्स.
IRCTC Ticket Booking: त्योहारी सीजन में अक्सर ट्रेन से आने-जाने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो जाता है. लोग भारी मात्रा में इन छुट्टियों में अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ ट्रेन से घूमने भी जाते हैं. ऐसे में ट्रेन के कन्फर्म टिकट लेना एक मुश्किल काम हो जाता है. IRCTC ने बताया कि उसकी ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप से टिकट बुक कराने पर यात्रियों को आसानी से कन्फर्ट टिकट के साथ और भी कई सारी सुविधाएं मिलती हैं.
Your one-stop travel solution #IRCTC is here! From booking #train #tickets , availing special category concession to checking your train with available berth & more in just a few clicks. To know more visit, https://t.co/e14vjdPrzt #onlinebookings #journey #travel@AmritMahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) March 16, 2022
इंडियन रेलवे में सफर के लिए टिकट बुकिंग कराने के लिए रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ऑथराइज्ड है. इसकी ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप पर जाकर लोग अपने गंतव्य के लिए टिकट बुक करा सकते हैं. IRCTC अपने कस्टमर्स को कई तरह के अन्य बेनिफिट्स भी देती है.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
टिकट बुकिंग पर मिलते हैं ये फायदे
IRCTC ने एक ट्वीट कर खुद बताया कि यात्रियों को ऑफिशियल चैनल से बुकिंग कराने पर क्या फायदे होते हैं. आइए जानते हैं वही सभी फायदे, जो यात्रियों को IRCTC की वेबसाइट से टिकट बुक कराने पर मिलते हैं.
- IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट से टिकट बुक कराने पर यात्रियों को दिव्यांग छूट मिलता है.
- यात्रियों को रेलवे पास होने पर भी छूट मिलता है.
- यात्री अपना टिकट बुक कराते समय अलग-अलग डेट के अनुसार ट्रेन का सेलेक्शन कर सकते हैं.
- इसके साथ ही आप विभिन्न ट्रेन और उसमें मौजूद सीट के बारे में भी पहले से जानकारी ले सकते हैं.
- इमरजेंसी में यात्रा करने की स्थिति में आप तत्काल और प्रिमियम तत्काल सुविधा का भी लाभ ले सकते हैं.
08:00 AM IST