अगर आप ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो IRCTC आपके लिए अच्छा टूर पैकेज लेकर आया है. इस टूर पैकेज का नाम JYOTIRLING & STATUE OF UNITY YATRA (NZBD266) रखा गया है. इस टूर पैकेज के तहत आपको ओंकारेश्वर (Omkareshwer), उज्जैन (Ujjain), वड़ोदरा (Barodara), सोमनाथ (Somnath), द्वारका (Dwarka), नागेश्वर  (Nageshwar), और अहमदाबाद  (Ahmedabad) ले जाया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस टूर पैकेज के तहत भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन के जरिए यात्रियों को यात्रा करायी जाएगी.  इस स्पेशल ट्रेन में यात्री वाराणसी (Varanasi) -  प्रतापगढ़ (Pratapgarh) - अमेठी (Amethi) - रायबरेली (RaeBareli) - लखनऊ (Lucknow) - बरेली (Bareilly) - कासगंज (Kasganj) - हाथरस सिटी (Hathras City) - मथुरा (Mathura) - आगरा कैंट (Agra Cantt). - ग्वालियर (Gwalior) और झांसी (Jhansi) रेलवे स्टेशनों से बोर्डिंग कर सकेंगे.

इस टूर पैकेज के लिए टिकट IRCTC की आधिकारिक website या किसी क्षेत्रीय कार्यालय से बुक करायी जा सकती है. इस टूर पैकेज के तहत ट्रेन  06.10.20 को वाराणसी रेलवे स्टेशन से रात 12.15 बजे चलायी जाएगी. इस टूरिस्ट ट्रेन के सभी डिब्बे स्लीपर क्लास के होंगे. कोरोना महामारी के चलते टूर पैकेज में कुछ बदलाव किया जा सकता है.

इस टूरिस्ट ट्रेन में टिकट बुक करने के लिए यात्रियों को प्रति व्यक्ति 8505 रुपये किराया देना होगा. इसी किराए में आपको सुबह का नाश्ता, दोपहर और रात का खाना दिया जाएगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

इन बातों का रखें ध्यान

  • ट्रेन में स्लीपर क्लास के तहत यात्रा होगी
  • रास्ते में नॉन एसी डॉरमेट्री या धर्मशाला में ठहराया जाएगा
  • रास्ते में साइट सीन के लिए नॉन एसी बस से ले जाया जाएगा
  • खाने में सिर्फ शाकाहारी खाना दिया जाएगा
  • लंच और डिनर के दौरान एक ग्लास पैक्ड पानी दिया जाएगा
  • ट्रेन में सिक्योरिटी के पूरे इंतजाम होंगे