अब पटरियों पर दौड़ेगी 5 स्टार लग्जरी सुविधा वाली स्पेशल ट्रेन, देखें तस्वीरें-
बुद्धा सर्किट स्पेशल ट्रेन में यात्रा को फिलहाल एक प्रमोशनल ऑफर दिया जा रहा है. एन आर आई को जहां किराए में 10 फीसदी छूट दी जा रही है.
टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेल कुछ खास ट्रेनों को विश्वस्तरीय आधुनिक सुविधाओं से लैस करने जा रही है. इसके लिए दिसंबर से बुद्धा सर्किट स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. विदेशी पर्यटकों को बुद्धा सर्किट के प्रति आकर्षित करने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. इस सर्किट में जापान, चीन, थाइलैंड और श्रीलंका के टूरिस्ट आते हैं.
बुद्धा सर्किट ट्रेन के लिए कपूरथला स्थित रेल कोच फैक्ट्री में विशेष कोच तैयार किए जा रहे हैं. रेलवे बोर्ड के सदस्य राजेश अग्रवाल ने कोच फैक्ट्री का दौरा कर इन स्पेशल कोचों का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि बुद्धा सर्किट के लिए चलने वाली यह स्पेशल ट्रेन बोध गया, बुद्ध विहार, सारनाथ और कुशीनगर को कवर करेगी.
उन्होंने बताया कि इन स्पेशल कोच की पहली खपत आरसीएफ द्वारा इस महीने के अंत तक जारी कर दी जाएगी और यह स्पेशल ट्रेन दिसंबर के अंत में चलाई जाएगी. राजेश अग्रवाल ने बताया कि आईआरसीटीसी इस स्पेशल ट्रेन का संचालन करेगी और उसका भाड़ा भी वही तय करेगी. उन्होंने बताया कि आईआरसीटीसी द्वारा विदेश सैलानियों के लिए महाराज एक्सप्रेस भी चलाई जाती है. इस ट्रेन में भी 12 नए कोच और जोड़े जाएंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मिलेंगी ये सुविधाएं
बुद्धा सर्किट के लिए तैयार हो रहे स्पेशल कोच के बारे में रेल कोच फैक्ट्री के प्रबंध निदेशक सत्य प्रकाश त्रिवेदी ने बताया कि इस ट्रेन में डिजिटल लॉकर होंगे. शुद्ध और ताजा हवा के लिए वेंटिलेशन विंडों होंगी. इसे सुंदर रोशनियों से सजाया गया है. हर कोच में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. टॉयलेट-बाथरूम में हैंडफ्री नल लगाए गए हैं. और सभी कोचों में बायो टॉयलेट का इस्तेमाल किया गया है.
स्पेशल कोच की पहली खेप में फर्स्ट क्लास एसी के चार डब्बे, सेकेंड क्लास एसी के दो और एक थ्रीटीयर एसी कोच लगाया गया है. यह थ्री-टीयर कोच ट्रेन स्टाफ के लिए होगा. दो कोच डायनिंग कार और एक कोच रसोई के लिए होगा.
यात्रियों को बेहतर खाना परोसने के लिए आईआरसीटीसी किचन में अंतरराष्ट्रीय स्तर के आधुनिक उपकरण लगाएगा. इससे यहां खाना जल्दी और स्वादिष्ट बनाया जा सकेगा. किचन में इस तरह के बदलाव के बाद यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय डिशें भी उपलब्ध कराए जाने की भी योजना है. ट्रेन में उपलब्ध कराई जा रही डाइनिंग कार में सभी यात्री एक साथ खाना खा सकेंगे.
प्रमोशनल ऑफर में 10 फीसदी की छूट
बुद्धा सर्किट स्पेशल ट्रेन में यात्रा को फिलहाल एक प्रमोशनल ऑफर दिया जा रहा है। एन आर आई को जहा किराए में 10 फीसदी छूट दी जा रही है वहीं यात्रियों को अपने साथी की बुकिंग पर किराए में 50 फीसदी तक कि छूट दी जा रही है.
यहां से गुजरेगी यह ट्रेन
बुद्धा सर्किट ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से चलती है. इसके बाद ये बौधगया, नालंदा/राजगीर, वाराणसी/राजगीर, लुम्बिनी, कुशीनगर, श्रावस्ती व आगरा होते हुए वापस दिल्ली पहुंचती है. ये कुल आठ दिनों का टूर है.
06:04 PM IST