तेजस ट्रेनों में नहीं मिलेगा तत्काल टिकट, सिर्फ इन्हें मिलेगी कोटे में कन्फर्म सीट
भारतीय रेलवे (Indian Railways) के 100 दिन के एक्शन प्लान के तहत IRCTC को दो तेजस एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने को दी गई हैं. दो में से एक तेजस ट्रेन जहां नई दिल्ली से लखनऊ जंग्शन के बीच चलेगी वहीं दूसरी अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल के बीच चलेगी. इन ट्रेनों को चलाने के नियम IRCTC तय कर रहा है. फिलहाल IRCTC ने तय किया है कि इस ट्रेन में तत्काल कोटे और प्रीमियम तत्काल कोटे के तहत टिकटें नहीं बेची जाएंगी. इस ट्रेन में सिर्फ जनरल कोटा ही होगी.
तेजस ट्रेनों में सिर्फ इस कोटे के तहत कन्फर्म होगी टिकट (फाइल फोटो)
तेजस ट्रेनों में सिर्फ इस कोटे के तहत कन्फर्म होगी टिकट (फाइल फोटो)