IRCTC के नए रिफंड रूल्स : तेजस ट्रेन का टिकट कैंसिल कराने के अलग हैं नियम, जानिए कितनें कटेंगे पैसे
भारतीय रेलवे (Indian Railways) के 100 दिन के एक्शन प्लान के तहत IRCTC को दो तेजस एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने को दी गई हैं. दो में से एक तेजस ट्रेन जहां नई दिल्ली से लखनऊ जंग्शन के बीच चलेगी वहीं दूसरी अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल के बीच चलेगी. इन ट्रेनों को चलाने के नियम IRCTC तय कर रहा है. ऐसे में बहुत से ऐसे नियम हैं जो सामान्य रेलवे के नियमों से अलग हैं. इसी तरह तेजस ट्रेनों के टिकट कैंसिलेशन रूल्स भी अलग हैं. आइये जानते हैं इनके बारे में.
IRCTC ने तेजस ट्रेन के लिए रिफंड रूल्स जारी किए (फाइल फोटो)
IRCTC ने तेजस ट्रेन के लिए रिफंड रूल्स जारी किए (फाइल फोटो)