जानिए रेलवे टिकट कैंसिल कराने पर रिफंड के नियम, नुकसान से बच जाएंगे आप
सामान्य आरक्षण टिकट रिजर्वेशन चार्ट तैयार होने से पहले कैंसिल कराने पर रिफंड मिलता है.
रेलवे कन्फर्म टिकट कैंसिल कराने के लिए न्यूनतम 120 रुपये प्रति यात्री चार्ज लेता है (फोटो- पीटीआई)
रेलवे कन्फर्म टिकट कैंसिल कराने के लिए न्यूनतम 120 रुपये प्रति यात्री चार्ज लेता है (फोटो- पीटीआई)
कई बार अचानक यात्रा का प्लान बदलने पर हमें रेलवे टिकट कैंसिल कराना पड़ता है. सामान्य आरक्षण टिकट रिजर्वेशन चार्ट तैयार होने से पहले कैंसिल कराने पर रिफंड मिलता है. आमतौर पर गाड़ी छूटने के 4 घंटे पहले चार्ट तैयार होता हैं. IRCTC वेबसाइट पर बुक किए गए टिकट को ऑनलाइन ही रद्द करना पड़ता है. रेलवे काउंटरों पर इन्हें रद्द करने की अनुमति नहीं हैं. दोपहर 12 बजे तक छूटने वाली रेलगाडी के लिए आरक्षण चार्ट आमतौर पर पिछली रात में ही तैयार कर लिए जाते हैं.
ऑनलाइन बुक किए गए टिकट को रद्द करने के लिए www.irctc.co.in में My Bookings में जाकर Cancel Ticket ऑप्शन को चुनिए. सफर न करने वाले यात्री को सेलेक्ट करके उनकी टिकट को रद्द किया जा सकता है. कैंसिलेशन से मिला पैसा आपके खाते में चला जाएगा.
कितना लगता है कैंसिलेशन चार्ज
TRENDING NOW
यदि कन्फर्म टिकट को ट्रेन जाने के 48 घंटे पहले रद्द किया जाता है, तो प्रति यात्री कैंसिलेशन चार्ज इस तरह होगा- 240 रुपये एसी एक्जिक्यूटिव चेयर कार के लिए, 200 रुपये एसी 2 टायर के लिए, 180 रुपये एसी 3 टायर के लिए, 120 रुपये स्लीपर क्लास के लिए और 60 रुपये 2S क्लास के लिए.
यदि टिकट को ट्रेन छूटने के 48 घंटे पहले से लेकर 12 घंटे पहले के बीच कैंसिल कराया जाता है तो कैंसिलेशन चार्ज के रूप में 25% राशि काट ली जाएगी. हालांकि ये राशि ऊपर बताई गई दर से कम नहीं होगी.
जी बिजनेस LIVE TV देखें
यदि टिकट को ट्रेन छूटने से 12 घंटे पहले से लेकर 4 घंटे पहले या चार्ट तैयार होने के बीच टिकट कैंसिल कराने पर 50% राशि काट ली जाएगी. चार्ट तैयार होने के बाद टिकट कैंसिल कराने पर कोई रिफंड नहीं किया जाएगा. हालांकि ट्रेन के 3 घंटे से अधिक लेट होने जैसी कुछ दशाओं में टीडीआर फाइल करके रिफंड पाया जा सकता है.
04:47 PM IST